लीला झंवर की अध्यक्षता में स्वस्तिक मंडल की नई कार्यकारिणी का गठन
चिकित्सा एवं वित्तीय सेवाओं से जुडी महिलाओं को किया सम्मानित

अमरावती/दि.8-हाल ही में आयोजित एक विशेष बैठक में सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्य में अग्रेसर स्वस्तिक महिला मंडल की 2025-26 की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. इस अवसर पर सभी सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए आगामी सत्र के के लिए नई टीम का चयन किया. सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर लीला झंवर को निर्वाचित किय गया.
यह उल्लेखनीय है कि, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त लीला झंवर पूर्व में नारायणदास लड्ढा विद्यालय की प्रधानाचार्य रह चुकी है और शिक्षा व सेवा क्षेत्र में उनका योगदान सराहनीय रहा है. अब वे सामाजिक सेवा के क्षेत्र में महिला मंडल के माध्यम से अपनी भूमिका निभा रही है. यह मंडल सेवा, संस्कार और नारी सशक्तिकरण का प्रतिक है. पूर्व शिक्षिका होने के नाते मेरा यह प्रयास रहेगा की समाज में संस्कृति और सेवा का संदेश पहुँचे ऐसा उन्होने अपने उबोधन में कहा हैं. साथ ही सचिव पद के लिए राधा मूंदडा, उपाध्यक्ष वर्षा राठी, कोषाध्यक्ष रश्मि राठी का सर्वसम्मति से चयन किया गया है. स्वस्तिक मंडल की सलाहकार सरिता सोनी, अर्चना लाहोटी, सुनिता राठी तथा पूर्व अध्यक्ष संजीवनी राठी, स्नेहा मूंंदडा, शारदा राठी, दुर्गा जाजू, अनिता राठी इनके मार्गदर्शन एवं उपस्थिती में नई कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई. जिसमें आरती लढ्ढा, कविता भूतडा, अर्चना कोठारी, माधुरी सोनी, पद्मा कासट, पंकिता कासट, रचना राठी, वर्षा राठी शिल्पा राठी, ममता बूब, किर्ती चांडक, मालती सिकची, मंजू चांडक, रश्मि मूंदडा, रूपाली कासट, प्रीति राठी, सरोज पनपालिया, शिला डागा, श्यामल भट्टड, सुनिता सोनी, तारा टवानी, कांता राठी का चयन किया गया.
मंडल की नव निर्वाचित अध्यक्ष लीला झंवर के नेतृत्व में नई कार्यकारिणी ने 1 जुलाई माँ अंबा और एकविरा देवी के आशीर्वाद और महा आरती के भव्य आयोजन के साथ कार्यभार संभाला. इस पावन अवसर की शुरूआत मंदिर में महाआरती के साथ हुई, जहां दीप प्रज्वलन के साथ मंडल की सदस्याओं ने एकजुट होकर कार्यकाल की सफलता के लिए प्रार्थना की. कार्यक्रम में गोरक्षा सेवा के तहत स्थानिक गौशाला में गोमाताओं को हरा चारा अर्पित किया गया, जिससे मंडल की सेवा भावना को सार्थक शुरूआत मिली.
इस शुभ अवसर पर डॉक्टर्स डे और सी.ए. डे के उपलक्ष्य में समाज की प्रतिष्ठित चिकित्सा एवं वित्तीय सेवाओं से जुडी महिलाओं को सम्मानित किया गया. डॉ. स्नेहा मूंदडा, डॉ. सुषमा राठी, डॉ. प्रिया साबू, डॉ. अंशू चांडक एवं सीए नेहा राठी, सीए दिप्ती राठी इन सभी को मंडल की ओर से पुष्पगुच्छ तथा भेट वस्तू देकर उनके योगदान के लिए आभार प्रकट किया गया.
कार्यक्रम में पूनम चांडक, रेणु लढ्ढा, रूपाली कासट, दिपश्री सोनी, कांता राठी, किरण मूंधडा, रचना राठी, ममता बुब, माधुरी करवा, मालती सीकची, डॉ. स्नेहा मुंधडा, सुषमा राठी, डॉ. प्रिया साबू, शिला डागा, डॉ. अंशू चांडक, पंकीता कासट, सुनिता सोनी, श्याम भट्टड, मीना चांडक, मंजू चांडक, कंचन बंग, सुनिता झंवर, सरला झंवर, अनिता राठी, निर्मला डागा, पुष्पा चांडक, स्नेहा जाजू, अर्चना लाहोटी उपस्थित थे. मंडल के सभी सदस्यों ने नए कार्यकारिणी को बधाई देते हुए आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी है.





