देशी पिस्तौल के साथ धरा गया भाजपा का पूर्व पदाधिकारी

नागपुर विमानतल पर पिस्तौल व दो कारतूस के साथ हुई गिरफ्तारी

नागपुर /दि.26- डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय विमानतल पर देशी बनावट वाली पिस्तौल व दो जिंदा कारतूसों के साथ अनिल श्रीकृष्ण पोराद (38, यवतमाल) नामक यात्री को गिरफ्तार किया गया. जो नागपुर से दिल्ली की यात्रा हेतु विमानतल पर पहुंचा था. विमानतल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ द्वारा अनिल पोराद को पिस्तौल व कारतूस के साथ हिरासत में लेने के साथ ही देर रात तक पूछताछ करते हुए उसे सोनेगांव पुलिस के हवाले कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक यवतमाल निवासी अनिल पोराद भाजपा का पूर्व पदाधिकारी रहने की बात सामने आई है. जिसने पहले यह दर्शाने का प्रयास किया कि, उक्त देशी पिस्तौल व कारतूस के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है और शायद यह सामान किसी ने उसकी बैग में चुपके से रख दिया. हालांकि बाद में कडी पूछताछ होने पर अनिल पोराद ने स्वीकार किया कि, उसने उक्त पिस्तौल को दो माह पहले ही खरीदा था. खास बात यह है कि, पेशे से कृषि व्यापारी व दालमिल संचालक रहनेवाले अनिल पोराद के पास पिस्तौल रखने का लाईसेंस नहीं है. इसके बावजूद वह अपने पास पिस्तौल व कारतूस रखकर शुक्रवार की शाम विमान से दिल्ली जाने हेतु नागपुर विमानतल पर पहुंचा था. परंतु इस समय उसे सीआईएसएफ के जवानों ने सुरक्षा जांच के दौरान पकड लिया.

Back to top button