पूर्व मुख्य न्यायाधीश भूषण गवई ने संभाला नया पद

नई दिल्ली/दि.22 -एक माह पूर्व मुख्य न्यायाधीश पद से सेवानिवृत्त हुए भूषण गवई ने हैदराबाद के नालसार विधि विद्यापीठ में संविधानिक कानून और सामाजिक समावेशन इस विषय के लिए स्थापित किया गया डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चेयर प्रोफेसर यह पद स्वीकारा है, यह जानकारी विद्यापीठ ने प्रकाशित की विज्ञप्ति में दी गई है.
इसके अनुसार भूषण गवई चेयर अंतर्गत आने वाले सभी उपक्रमों का नेतृत्व करेंगे. उसमें संविधानिक कानून, न्यायप्रवेश और सामाजिक समावेशन, संशोधन, अध्यापन और विविध शैक्षणिक उपक्रमों का समावेश है. सेवानिवृत्त होने के बाद कोई भी सरकारी पद नहीं स्वीकारेंगे, ऐसा भूषण गवई ने कहा. सेवानिवृत्ति के बाद सीधे वकिली या न्यायालयीन कामकाज में सक्रिय न रहकर कानूनी सलाह, मध्यस्थी, लवाद इस क्षेत्र में कार्यरत रहने की बात भूषण गवई ने कही. सामाजिक व शैक्षणिक उपक्रम द्वारा योगदान देने की इच्छा भी उन्होंने व्यक्त की है.

Back to top button