पूर्व कांग्रेस विधायक के पुत्र लेंगे बीजेपी में एन्ट्री

विक्रम ठाकरे का आगामी शनिवार को पक्ष प्रवेश

* कांग्रेस को धक्का, लड चुके हैं विधानसभा चुनाव
अमरावती/ दि. 12 – जिले में कांग्रेस पार्टी को और एक तगडा झटका लगने जा रहा है. पूर्व पार्टी विधायक नरेशचंद्र ठाकरे के सुपुत्र विक्रम ठाकरे आगामी शनिवार को वरूड में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी में एन्ट्री करने जा रहे हैं. इस बात की जोरदार चर्चा मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र में सुनने मिल रही है. स्वयं विक्रम ठाकरे ने इस खबर पर सकारात्मक रूख दर्शाया. जिससे कांग्रेस को बडा धक्का लगने जा रहा है. जबकि कुछ ही माह में निकाय चुनाव होनेवाले हैं.
* पंचायत समिति के पूर्व सभापति
विक्रम ठाकरे न केवल कांग्रेस के पूर्व विधायक के पुत्र है बल्कि पंचायत समिति के सभापति रह चुके हैं. उन्होंने मोर्शी सीट से पिछला विधानसभा चुनाव लडा था. उनके कई करीबी कार्यकर्ता भी बीजेपी का झंडा उठाने जा रहे हैं. वे कांग्रेस के निष्ठावान के रूप में पहचाने जाते थे.
* इनकी रहेगी उपस्थिति
विक्रम ठाकरे की आगामी 16 अगस्त को बीजेपी में एन्ट्री के समय पालक मंत्री एवं राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक उमेश उर्फ चंदू यावलकर, पूर्व सांसद रामदास तडस की उपस्थिति रहेगी. जन्माष्टमी का मुहूर्त विक्रम ठाकरे साध्य करने जा रहेे हैं.
* निर्वाचन क्षेत्र गया राकांपा को
उल्लेखनीय है कि विक्रम ठाकरे ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवारी के लिए प्रयत्न किए थे. किंतु मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र आघाडी में शरद पवार की राकांपा के हिस्से में चला गया. बावजूद इसके ठाकरे ने सैकडों युवाओं को साथ लेकर जोर शोर से विधानसभा चुनाव लडा. काफी वोट बटोरे. जिससे मोर्शी में त्रिकोणीय टक्कर होकर आघाडी की पराजय हो गई. कुछ दिनों पहले विक्रम ठाकरे ने स्थानीय एपीएमसी में कार्यकर्ता सम्मेलन लिया. कार्यकर्ताओं ने बीजेपी में प्रवेश लेने की इच्छा व्यक्त की. ठाकरे ने बीजेपी नेता और राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे के साथ मिलकर एपीएमसी चुनाव लडा था. तभी से ठाकरे की बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी. अब वे शनिवार को अधिकृत रूप से बीजेपी में प्रवेश कर रहे हैं.

Back to top button