पूर्व पार्षद इशरत बानो ने किया राकांपा में प्रवेश
विधायकद्वय खोडके दंपति के नेतृत्व पर जताया भरोसा

* पहले बसपा से पार्षद रह चुकी है इशरत बानो मन्नान खां
अमरावती/दि.26 – मनपा के प्रभाग क्र. 22 से वर्ष 2017 के चुनाव में बसपा की टिकट पर पार्षद निर्वाचित हो चुकी इशरत बानो मन्नान खां ने मनपा के आगामी चुनाव के मुहाने पर आज बहुजन समाज पार्टी छोडकर अजीत पवार गुट वाली राकांपा में प्रवेश कर लिया. जिनका पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक संजय खोडके एवं अमरावती की विधायक सुलभा खोडके ने पार्टी में स्वागत किया. विधायकद्वय खोडके दंपति के नेतृत्व पर भरोसा जताने के साथ ही अजीत पवार गुट वाली राकांपा में प्रवेश करते समय पूर्व पार्षद इशरत बानो मन्नान खां ने कहा कि, उन्होंने अपने प्रभाग सहित शहर के विकास को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है. जिसके सकारात्मक परिणाम निश्चित तौर पर जल्द ही दिखाई भी देंगे.





