पूर्व पार्षद राजेंद्र महल्ले की दावेदारी को जमकर मिल रहा प्रतिसाद

प्रभाग क्र. 18 से शिंदे गुट वाली शिवसेना के प्रत्याशी है राजेंद्र महल्ले

* साफ-सफाई व मूलभूत सुविधाएं बनी प्रभाग में सबसे बडा चुनावी मुद्दा
अमरावती /दि.12 – वर्ष 2012 से 2017 तक प्रभाग क्र. 18 राजापेठ-संत कंवरराम से नगरसेवक रह चुके पूर्व पार्षद राजेंद्र महल्ले अब एक बार फिर चुनावी मैदान में है और इस बार शिंदे गुट वाली शिवसेना की ओर से पार्षद पद का चुनाव लड रहे है. जिनकी दावेदारी को क्षेत्रवासियों की ओर से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. शिंदे सेना प्रत्याशी राजेंद्र महल्ले ने प्रभाग में साफ-सफाई की व्यवस्था एवं मूलभूत सुविधाओं के अभाव को सबसे बडा चुनावी मुद्दा बनाया है. जिसकी प्रभाग में सबसे अधिक चर्चा है.
प्रभाग क्र. 18 के पूर्व पार्षद रह चुके शिंदे सेना प्रत्याशी राजेंद्र महल्ले द्वारा मतदाताओं को स्पष्ट रुप से बताया जा रहा है कि, विगत कुछ वर्षों के दौरान मूलभूत सुविधाओं की स्थिति दयनीय होने के साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था का पूरी तरह से सत्यानाश हो चुका है. इस दौरान तत्कालिन जनप्रतिनिधियों द्वारा अनदेखी किए जाने के चलते अस्तित्व में रहनेवाली साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से नामशेष हो गई है. ऐसे में साफ-सफाई की व्यवस्था सहित मूलभूत सुविधाओं के कामकाज को पहले की तरह सही पटरी पर लाए जाने की सख्त जरुरत है, जिसके लिए वे चुनाव जीतने के पश्चात हरसंभव प्रयास करेंगे. ऐसे में प्रभाग को साफ-सुथरा रखने और प्रभाग में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बात को ध्यान में रखते हुए प्रभाग के मतदाताओं द्वारा शिंदे सेना के प्रत्याशी व पूर्व पार्षद राजेंद्र महल्ले की दावेदारी का जमकर समर्थन किया जा रहा है.

 

Back to top button