पूर्व पार्षद रश्मि नावंदर ने भाजपा छोड राकांपा में किया प्रवेश

विधायक सुलभा खोडके ने नावंदर का पार्टी में किया स्वागत

* ऐन मनपा चुनाव के मुहाने पर राकांपा को मिली नई मजबूती
अमरावती/ दि. 29 – इस समय पूरे शहर में अमरावती महानगर पालिका के आगामी चुनाव की जबरदस्त गहमा-गहमी चल रही है और अब नामांकन प्रक्रिया भी अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. इसी दौरान अंबापेठ प्रभाग से भाजपा की टिकट हेतु प्रबल दावेदार रहनेवाली पूर्व पार्षद रश्मि घनश्याम नावंदर ने गत रोज अचानक ही भाजपा छोडकर अजीत पवार गुट वाली राकांपा में प्रवेश कर लिया. जिनका राकांपा नेत्री व स्थानीय विधायक सुलभा खोडके ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया. पूर्व पार्षद रश्मि नावंदर द्वारा उठाए गए इस कदम के चलते अमरावती शहर में राकांपा (अजीत पवार) सहित खोडके गुट की ताकत और अधिक मजबूत हुई है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक कल रविवार 28 दिसंबर को अंबापेठ-गौरक्षण प्रभाग से वास्ता रखनेवाली भारतीय जनता पार्टी की पूर्व पार्षद रश्मि घनश्याम नावंदर ने विधायक संजय खोडके एवं विधायक सुलभा खोडके के नेतृत्व में भरोसा जताते हुए अपने समर्थको सहित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में औपचारिक रूप से प्रवेश किया. इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके ने उनका पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया. इस अवसर पर पूर्व पार्षद रश्मि नावंदर का कहना रहा कि, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार के नेतृत्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी विकासोन्मुख राजनीति, संगठनात्मक विस्तार और सामाजिक समन्वय को प्राथमिकता देते हुए आगे बढ़ रही है. स्थानीय मुद्दों के समाधान, सतत जनसंपर्क और विकास कार्यों के आधार पर मतदाताओं से संवाद स्थापित किया जा रहा है. पार्टी नेताओं का कहना है कि इस चुनाव में स्थानीय कार्य, विकास की दिशा और उम्मीदवार की स्वीकार्यता निर्णायक भूमिका निभाएगी. महात्मा फुले, राजर्षि शाहू महाराज और भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की विचारधारा को आत्मसात करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सभी समाज वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़ रही है. ऐसे में उन्होंने अमरावती शहर के सर्वांगीण विकास और आम जनता से जुड़े मुद्दों से प्रभावित होकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया.
इस अवसर पर यश खोडके, घनश्याम नावंदर, पूर्व पार्षद जवाहरभाई व्यास, अमरावती जिला रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंद्र भूतडा, जितेंद्रसिंह ठाकुर, शक्ति तिडके, आशीष व्यास, मनीष देशमुख सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button