पूर्व उपमहापौर डॉ. राजेंद्र तायडे ने किया शिंदे गुट में प्रवेश
अंजनगांव सुर्जी में उपमुख्यमंत्री शिंदे ने किया स्वागत

अंजनगांव /दि.19 – विगत गुरूवार को अमरावती जिले के दोैरें पर पहुंचे राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अंजनगांव सुर्जी में चुनावीं सभा की संबोधित करते हुए रोड शो निकाला इस दौरान अमरावती के उबाठा के पूर्व उपमहापौर रह चुके डॉ. राजेंद्र तायडे ने उबाठा को जय महाराष्ट्र कर शिवसेना शिंदे गुट का दामन थाम लिया.
राज्य के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने उनका अंजनगांव सुर्जी में पार्टी में प्रवेश करवा कर उनका भगवा दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया. इस अवसर पर जिले के पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल, पूर्व विधायक कैप्टन अभिजीत अडसूल, शिवसेना के नेता आशीष धर्माले तथा शिवसेना की उपनेता प्रीति बंड भी प्रमुखता से उपस्थित थी. डॉ. राजेंद्र तायडे के शिंदे गुट में शामिल होने से उबाठा को मनपा चुनाव में तगडा झटका माना जा रह हैं.





