पूर्व लेडी गवर्नर डॉ. कमलताई गवई को डी.लिट.की पदवी

कुलगुरू डॉ. मिलींद बारहाते ने किया सम्मानित

अमरावती/दि.13 पूर्व लेडी गवर्नर डॉ. कमलताई रामकृष्ण गवई को हाल ही मेें संत गाडगेबाबा अमरवती विश्व विद्यालय द्वारा डी.लिट. (डॉक्टर ऑफ लिटरेचर) की सर्वोच्च उपाधी प्रदान किए जाने की घोषणा की गई हैं. डॉ. कमलताई गवई ने मानव विज्ञान संकाय के राजनीति विज्ञान विषय में ‘विपश्यना :एक चिकित्सा अध्ययन’ पर शोध किया हैे. जिसमें कुलगुरू डॉ. मिलींद बारहाते ने इस उपलब्धि के लिए उनके निवास स्थान पर जाकर उन्हें विश्व विद्यालय की ओर से सम्मानित किया.
इस अवसर पर प्र-कुलगुरू डॉ. महेंद्र ढोरे, परिक्षा व मूल्यमापन मंडल के संचालक डॉ. नितीन कोली, आचार्य प्रकोष्ठ की उपकुलपति श्रीमती मीनल मालधुरे, प्राचार्य डॉ. कमलाकर पायस, दादासाहेब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती कीर्ती अर्जुन आदि उपस्थित थे. डॉ. कमलाताई गवई को विश्व विद्यालय के आगामी दीक्षांत समारोह में डी. लिट. की उपाधी प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा.
उल्लेखनीय हेेै कि डॉ. कमलताई गवई स्वर्गीय आर. एस. उर्फ दादासाहेब गवई की पत्नी हैं. जो एक वरिष्ठ आंबेडकरवादी नेता, महाराष्ट्र विधान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष, जिले के पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और बिहार, सिक्किम तथा केरल के पूर्व राज्यपाल थे. वे सर्वोच्च न्यायालय के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश भूषण गवई की मातोश्री हैं.डॉ. कमलताई गवई ने राजनीति विज्ञान में एम.ए. किया हैे ओैर साल 2007 में राजनीति एवं प्रशासन में आचार्य की पदवी भी प्राप्त की हैं. वहीं उन्होेंने डी.एड, बी.एड के साथ साथ सिलाई, हस्तशिल्प, पशु एवं डेयरी व्यवसाय और कृषि में व्यवसायीक शिक्षा भी हासील की हैं.
उनके आगे की शिक्षा के लिए प्रेरणा उनके पति आर.एस. गवई सेे विवाह के बाद से ही मिली हैं.उन्होेंने शिक्षा, सामाजिक, सांस्कृतिक, खेलकूद के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय योगदान दिया है. और विभिन्न क्षेत्रोें में कई महत्वपूर्ण पदो पर कार्य किया हैं. वे विविध प्रबंधन समितियोें की अध्यक्ष, सदस्य व निदेशक भी रह चुकी हैे. और राष्ट्र सेवा में सक्रिय रूप ेसे शामिल रही हैं. उन्होेंने शैक्षणिक और सामाजिक कार्यो के लिए अमेरिका, इंगलैंड, रूस, उत्तर कोरियां, दक्षिण कोरियां, जापान, जर्मनी, श्रीलंका, वियतनाम, थायलैंड, स्विजरलैंड, हॉगकॉग आदि देशोे का दौरा किया हैे.
डॉ. कमलताई गवई ने मुल्यों से जन्मे रत्न, कल्याणी महिला विकास प्रबोधिनी, कमलांजली, दीपस्तंभ, आंबेडकर के आंदोलन में एक संघर्ष काल, राजनीतिक परिपक्वता का प्रतीक, महाराष्ट्र भूषण आर.एस.गवई आदर्श और उपलब्धियां, साप्ताहिक रिपब्लिकन संदेश के माध्यम से कई विशेषांक, जनजागरूकता गतिविधियां, बिहार, सिक्किम, केरल की पूर्व लेडी गवर्नर, कुंटुबश्री गतिविधियां, बिहार स्वच्छता अभियांन आदि पुस्तके लिखी हैं. उन्हें 1969 में साहित्य अकादमी पुरस्कार, कृषि पुरस्कार, वृक्षमित्र पुरस्कार, कृषिमित्र पुरस्कार, 2007 में महाराष्ट्र सरकार का सावित्रीबाई फुले पुरस्कार और 2017 में लोकमत सखीमंच का आजीवन उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं. डॉ. कमलताई गवई को डी.लिट की उपाधी मिलनेे पर उनका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा हैें.

Back to top button