पूर्व महापौर कंगाले, नगरसेविका शिंदे वंचित व युनायटेड फोरम के उम्मीदवार

कांग्रेस पार्टी में बहुजनों को स्थान नहीं रहने का कंगाले ने किया आरोप

* पत्रकार परिषद में पूर्व नगरसेविका शोभा शिंदे ने कांग्रेस पर उखडी
* दोनों प्रत्याशी प्रभाग क्रमांक 8 से उतरी चुनाव मैदान में
अमरावती/दि.1- अमरावती मनपा चुनाव का रणसंग्राम जारी रहते अनेक दलों में टिकट बंटवारे को लेकर अफरातफरी हुई दिखाई देती है. भाजपा और कांग्रेस में पार्टी के कार्यकर्ताओं को उम्मीदवारी न दिए जाने से नेताओं के प्रति काफी निराशा हैं. ऐसे में कांग्रेस की दो दफा नगर सेविका व पूर्व महापौर रही वंदना कंगाले और पूर्व नगर सेविका शोभा शिंदे ने पार्टी की टिकट न मिलने पर डॉ. अलीम पटेल व डॉ. निलेश विश्वकर्मा की वंचित बहुजन आघाडी व रिपब्लिकन फोरम युति से उम्मीदवारी लेकर नामांंकन दाखिल किया है. दोनों नगरसेविकाओं ने कांग्रेस पर भेदभाव के आरोप आज यहां हुई पत्रकार परिषद में लगाए.
पत्रकार परिषद में पूर्व महापौर वंदना कंगाले ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि बहुजनों को पार्टी में स्थान नहीं है. उनका केवल इस्तेमाल किया जाता है. अधिकार नहीं दिया जाता. इसी तरह पूर्व नगरसेविका शोभा शिंदे ने भी कांग्रेस के प्रति आक्रामक होते हुए आरोप किया कि आम कार्यकर्ताओं को कांग्रसे में स्थान नहीं हैं. कार्यकर्ताओं से शतरंजी उठाने का काम किया जाता है. और घरानाशाही को महत्व दिया जाता है. इसी कारण स्थानीय कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व शुन्य हो गया है. युनायटेड रिपब्लिकन फोरम के डॉ. अलिम पटेल, वंचित के राहुल मेश्राम, किरण गुडधे ने पत्रकार परिषद में कहा कि पूर्व महापौर वंदना कंगाले ने पार्टी का प्रामाणिकता से काम किया फिर भी जोग स्टेडियम-चपराशीपुरा प्रभाग से उन्हें उम्मीदवारी नहीं दी गई. महापौर पद पर विराजमान रही महिला का टिकट काटना यानी पार्टी में हिटलरशाही शुरू रहती दिखाई देती है. भाजपा और कांग्रेस के बीच इस प्रभाग में सांठगांठ रहने का आरोप भी उन्होंने किया. इसी तरह 2017 में अनुसूचित जाति से निर्वाचित हुई पूर्व नगरसेविका शोभा शिंदे को भी कांग्रेस ने उम्मीदवारी नहीं दी. वंदना कंगाले और शोभा शिंदे ने इसी कारण पार्टी से इस्तीफा देकर वंचित बहुजन आघाडी व युनायटेड रिपब्लिकन फोरम युति से चुनाव लढने की बात स्पष्ट की है. उन्होेंने वंचित के अध्यक्ष बालासाहब आंबेडकर के नेतृत्व पर विश्वास रख तथा डॉ. अलिम पटेल के मार्गदर्शन में चुनाव लडने की बात कही. दोनों प्रत्याशी प्रभाग क्रमांक 8 से चुनाव मैदान में है. इसी तरह मो. साबीर मो. शब्बीर को भी इसी प्रभाग से पार्टी ने मैदान में उतारा है. पत्रकार परिषद में डॉ. अलीम पटेल, राहुल मेश्राम, वंदना कंगाले, शोभा शिंदे, किरण गुडधे, रविंद्र शिंदे, अंसार बेग आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button