मेलघाट के पूर्व विधायक नारायण पटेल का निधन

धारणी/दि. 14 – मेलघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के भूतपूर्व विधायक नारायण नानू पटेल का बुधवार 13 अगस्त को बीमारी के चलते झिलपी गांव स्थित निवासस्थान पर निधन हो गया. वे 85 वर्ष के थे. अत्यंत संवेदनशील व मिलनसार स्वभाव के नानायण पटेल तथा कट्टर कांग्रेसी के रूप में पहचाने जाते थे. वे पूर्व राज्यमंत्री स्व. दयाराम नानू पटेल के छोटे भाई तथा पूर्व विधायक राजकुमार पटेल की चाचा है. पूर्व पंचायत समिति सदस्या कुसूमलता पटेल के वे पिता थे. नारायण पटेल पिछले कुछ माह से बीमार थे. इस कारण वैद्यकिय उपचार उनके पैतृक गांव झिलपी में ही शुरू था. बुधवार की शाम अचानक उनकी तबीयत बिगड गई और उनका निधन हो गया. उनके पीछे पत्नी, दो बेटे, एक बेटी का भरापूरा परिवार है. गुरूवार 14 अगस्त को सुबह 11 बजे उनके पैतृक गांव झिलपी से अंतिमयात्रा निकाली गई और भोकरबर्डी स्थित आमनेर किला मोक्षधाम घाट पहुंची. जहां तापी-गडगा नदी के संगम पर उनका शोकाकुल वातावरण में अंतिम संस्कार किया गया.

Back to top button