पूर्व मंत्री बच्चू कडू अब इलेक्शन मोड पर
प्रहार के सभी पालिका में दमदार उम्मीदवार

* नगराध्यक्ष बनने के अनेक इच्छुक
* अचलपुर, अंजनगांव, चांदुर बाजार, मोर्शी, वरूड में नाम लगभग तय अमरावती/ दि.13- नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के चौथे दिन जहां उम्मीदवार नामांकन की हडबडी में आ गये हैं. दूसरी ओर विभिन्न राजनीतिक दल भी उम्मीदवार फाइनल करने में जुटै है. नामों की चर्चा और खींचतान हो रही है. ऐसे में पूर्व मंत्री ओम प्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने अचलपुर, चांदुर बाजार, अंजनगांव, मोर्शी, वरूड सभी स्थानों पर नगराध्यक्ष और पालिका चुनाव संपूर्ण ताकत से लडने की तैयारी की है. उनके प्रहार जनशक्ति पक्ष ने सभी स्थानों पर नगराध्यक्ष के उम्मीदवार मैदान में उतारने की घोषणा कर काफी कुछ नामों पर विचार शुरू कर दिया है. सभी स्थानों पर पार्टी के पास अनेक तगडे दावेदार होने का दावा कर प्रहार सूत्रों ने बताया कि नगरसेवक के लिए भी सामाजिक, राजकीय क्षेत्र के अच्छे कार्यकर्ता प्रहार टिकट पर चुनाव लडने सामने आए है.ं.
अचलपुर में महिला नगराध्यक्ष रहनेवाली है. ऐसे में प्रहार के पास कल्पना नंदवंशी और सारिका पिंपले के नामों पर चर्चा हो रही है. नगरसेवक पद ेके लिए भी दर्जनों प्रत्याशी रहने का दावा प्रहार सूत्रों ने किया. दमदार उम्मीदवार प्रहार मैदान में उतारने जा रही है.
चांदुर बाजार में नगराध्यक्ष पद के लिए पार्टी के पास मीनाक्षी खुले, छाया कोरडे और पूर्व नगराध्यक्ष शुभांगी देशमुख सहित अनेक इच्छुक रहने का दावा पार्टी सूत्रों ने किया. नगरसेवक के लिए भी बच्चू कडू समर्थक वार्ड के आरक्षण के हिसाब से अनेक दावेदार सामने आए हैं. प्रहार के पदाधिकारी आपस में चर्चा कर पक्ष प्रमुख बच्चू कडू की राय लेकर प्रत्याशी जल्द से जल्द तय करने में जुटे हैं. जिससे पार्टी की बडी तैयारियों का आभास होता है. अंजनगांव, मोर्शी, वरूड, चिखलदरा, धामणगांव में भी नगराध्यक्ष और नगरसेवक दोनों ही पदों के लिए प्रहार उम्मीदवार उतारने जा रही है. प्रहार ने किसी भी पक्ष या संगठन से तालमेल के अभी संकेत नहीं दिए हैं.् स्पष्ट है कि जिले मेंं लोकसभा चुनाव लड चुके प्रहार ने पालिका और पंचायत चुनाव में दमखम आजमाने की तैयारी की है. पार्टी ने तगडे प्रत्याशियों के साथ मैदान मार लेने का विश्वास व्यक्त किया है.
पार्टी की अचलपुर और चांदुर बाजार में सत्ता रही है. ऐसे में उक्त दोनों पालिका के अलावा नये क्षेत्रों में भी कार्यकर्ताओं को अवसर देने पार्टी ने चुनाव लडने की तैयारी कर उम्मीदवार करीब करीब तय कर दिए है. एक दो दिनों में नामों की अधिकृत घोषणा किए जाने का दावा प्रहार सूत्रों ने अमरावती मंडल से चर्चा करते हुए किया.





