पूर्व मंत्री बच्चू कडू के चक्काजाम को हर ओर से मिल रहा समर्थन

सांसद नीलेश लंके सहित कई संगठनों ने जारी किया समर्थनपत्र

अमरावती/दि.17 – किसान कर्जमाफी की मांग को लेकर लगातार आंदोलन करने के साथ ही आगामी 24 जुलाई को महाराष्ट्र बंद एवं चक्काजाम आंदोलन की घोषणा करनेवाले प्रहार जनशक्ति पार्टी के मुखिया व पूर्व मंत्री बच्चू कडू के आंदोलन को अब अलग-अलग स्तर से समर्थन मिलना शुरु हो गया है. जिसके तहत जहां अहमदनगर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र के सांसद नीलेश ज्ञानदेव लंके ने बच्चू कडू के नाम पत्र जारी करते हुए 24 जुलाई को होनेवाले चक्काजाम आंदोलन को खुला समर्थन देने की घोषणा की है. वहीं अखिल भारतीय बलिराजा संगठन, रयत शेतकरी संगठन व ऑल इंडिया पैंथर सेना ने भी आगामी 24 जुलाई को किसान कर्जमाफी के मुद्दे को लेकर प्रहार पार्टी के मुखिया व पूर्व मंत्री बच्चू कडू द्वारा किए जानेवाले महाराष्ट्र बंद व चक्काजाम आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की है. साथ ही साथ उम्मीद जताई जा रही है कि, आगामी समय में किसान कर्जमाफी को लेकर होनेवाले आंदोलन को अन्य कई संगठनों की ओर से समर्थन मिल सकता है. जिसके चलते 24 जुलाई को होनेवाले आंदोलन का दायरा काफी अधिक व्यापक रहेगा.

Back to top button