पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने मैदान में उतरकर खुद बैलगाड़ी चलाई

बहिरम की विदर्भ केसरी शंकरपट प्रतियोगिता

अमरावती/दि.26 – बहिरम में आयोजित विदर्भ केसरी शंकरपट प्रतियोगिता के दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला. पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने राजनीति से हटकर सीधे मैदान में उतरते हुए स्वयं बैलजोड़ हांककर उपस्थित नागरिकों का दिल जीत लिया.
ग्रामीण संस्कृति, किसान जीवन और परंपराओं से अपनी गहरी जुड़ाव को दर्शाते हुए बच्चू कडू ने इस प्रतियोगिता में सक्रिय भागीदारी की. बैलजोड़ हांकते समय उनके उत्साह और आत्मीयता को देखकर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट और जयघोष के साथ उनका जोरदार स्वागत किया. विदर्भ की मिट्टी में रची-बसी परंपराओं को जीवंत रखते हुए जनता से सीधा संबंध जोड़ने वाला यह क्षण उपस्थित लोगों के लिए खास और यादगार बन गया. ग्रामीण खेलों और सांस्कृतिक विरासत के प्रति उनके इस कदम की सर्वत्र सराहना की जा रही हैं.

Back to top button