पूर्व मंत्री गुप्ता का शिंदे सेना में प्रवेश पर सत्कार

अमरावती/दि.11- जिले के बडे जननेता और भूतपूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता का आज सबेरे मित्र परिवार ने शिवसेना शिंदे गट में धूमधाम से शामिल होने उपलक्ष्य स्नेहिल सत्कार किया. गुलाब पुष्पों की बडी माला जगदीश गुप्ता को पहनाई गई. इस समय अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, विमलभाई शाह, संदीप पटवा, नरेंद्र काठोले, गुल्लू गुप्ता, अनिल झंवर, अशोक भाई, दीपक जाजू आदि उपस्थित दिखाई दे रहे हैं.





