पूर्व मंत्री ठाकुर ने डॉ. संपदा के मृत्यु मामले पर जताया संताप
डॉ. संपदा मुंडे की मौत के लिए जिम्मेदारों पर कडी कार्रवाई की उठाई मांग

अमरावती /दि.25 – फलटन में डॉ. संपदा मुंडे द्वारा दो पुलिस कर्मियों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताते हुए की गई आत्महत्या पर रोष व संताप जताने के साथ ही कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व राज्य की पूर्व मंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने इसे बेहद दुर्भाग्यजनक व संतापजनक घटना बताया. साथ ही कहा कि, यदि समाज को न्याय व सुरक्षा की गारंटी देनेवाली व्यवस्था की ओर से ही किसी पर अन्याय हो रहा है, तो यह स्थिति लोकतंत्र के लिए खतरे वाली घंटी है.
इसके साथ ही पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने राज्य में महिलाओं के लिए लगातार असुरक्षित हो रहे वातावरण की ओर भी ध्यान दिलाते हुए कहा कि, हालात के लगातार बिगडते रहने के बावजूद भी सरकार द्वारा स्थिति को संभालने हेतु कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. जिसके चलते विकृत मानसिकता वाले लोगों के हौसले बुलंद है. जिसकी परिणिती डॉ. संपदा मुंडे मृत्यु मामले में हुई है. जिसके चलते इस समय महाराष्ट्र का संवेदनशील समाजमन बुरी तरह से व्यथित है. इसके अलावा पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने यह भी कहा कि, यदि गृहमंत्री के तौर पर राज्य की कानून व व्यवस्था मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से नहीं संभल रही, तो उन्होंने तुरंत ही अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. साथ ही साथ पूर्व मंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने इस घटना की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई किए जाने की मांग भी उठाई.





