पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर बनी कांग्रेस की स्टार प्रचारक

कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में नाम शामिल

* मनपा चुनाव हेतु करेंगी पूरे राज्य का दौरा
अमरावती/दि.23 – मनपा के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा आज अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है. जिसमें कांग्रेस पार्टी के 40 वरिष्ठ नेताओं का समावेश है. खास बात यह है कि, इन 40 स्टार प्रचारकों में अमरावती से वास्ता रखनेवाली कांग्रेस पार्टी की कद्दावर नेत्री व पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर का नाम भी शामिल है. जिसके चलते अब कांग्रेस नेत्री यशोमति ठाकुर द्वारा अमरावती मनपा के चुनाव पर ध्यान देने के साथ-साथ राज्य के सभी मनपा क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों का प्रचार किया जाएगा.
बता दें कि, राज्य की 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं. समीक्षा बैठकों और रणनीतिक चर्चाओं के बाद पार्टी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इस सूची में प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल से लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी तक कई प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया है. स्टार प्रचारकों की सूची में कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्नीथला, प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल, विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, सांसद छत्रपति शाहू महाराज, विधान परिषद में दल नेता सतेज उर्फ बंटी पाटील, राष्ट्रीय महासचिव सांसद मुकुल वासनिक, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस कार्य समिति सदस्य बालासाहेब थोरात, राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, अभिनेता एवं कांग्रेस नेता राज बब्बर, सांसद प्रणिती शिंदे, विधायक अमीन पटेल, पूर्व मंत्री डॉ. नितिन राउत, सुनील केदार, विधायक अमित देशमुख, जिग्नेश मेवाणी, कन्हैया कुमार सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं का समावेश है.
कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि स्टार प्रचारकों के माध्यम से पार्टी शहरी मतदाताओं तक मजबूती से अपनी बात पहुंचाएगी और महानगरपालिका चुनावों में प्रभावी प्रदर्शन करेगी.

Back to top button