पूर्व विधायक देशपांडे ने दिया बद्रे को आशीर्वाद

अमरावती– शिवसेना के नवनियुक्त जिला प्रमुख संतोष बद्रे का पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता प्रा. श्रीकांत देशपांडे ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. शुभकामनाएं दी. इस समय उपशहर प्रमुख मनोज पांडे, शहर संगठक मुकेश दुसरे, विभाग प्रमुख अमर करेसिया और अन्य उपस्थित रहें.





