पूर्व विधायक हर्षवर्धन जाधव को एक साल का कारावास

जाधव ने पुलिसवालों के साथ किया था राडा

* सरकारी काम में बाधा डालने का मामला हुआ था दर्ज
नागपुर/दि.6- सरकारी काम में बाधा डालने से संबंधित मामले में नामजद कन्नड क्षेत्र के पूर्व विधायक हर्षवर्धन जाधव को नागपुर की जिला व सत्र अदालत ने आज एक वर्ष के कारावास की सजा सुनाई. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2024 में शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे नागपुर में रहते समय हर्षवर्धन जाधव उनसे मिलने हेतु एक होटल में गए थे. जहां पर सुरक्षा संबंधी कारणों के चलते पुलिस ने जाधव को होटल के बाहर ही रोक दिया था. इससे संतप्त होकर हर्षवर्धन जाधव ने पुलिस कर्मियों के साथ जमकर विवाद किया था. जिसके चलते उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज करते हुए अदालत में मुकदमा दायर किया गया था. जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने पूर्व विधायक हर्षवर्धन जाधव को दोषी करार देने के साथ ही उन्हें एक वर्ष के कारवास की सजा सुनाई है.

Back to top button