पूर्व विधायक जगताप बने कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष
चांदुर रेलवे में घर पर अभिनंदन और शुभकामना की वर्षा

* समर्थकों में उत्साह चरम पर
चांदुर रेलवे/ दि. 30 – भूतपूर्व विधायक और जिले में कांग्रेस के बडे नेता प्रा. वीरेंद्र जगताप को नवघोषित प्रदेश कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. जिससे संपूर्ण धामणगांव रेलवे विधानसभा क्षेत्र में पार्टीजनों में उत्साह का संचार हो गया. उनके चांदुर रेलवे स्थित निवास पर कांग्रेस ने भेंट देकर शाल व श्रीफल से उनका अभिनंदन किया. उपस्थित सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जगताप के मनोनयन का स्वागत करते हुए भावी कार्यो हेतु शुभकामनाएं दी. कांग्रेस पार्टी की उन्नति के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया.
इस समय तालुका अध्यक्ष अमोल होले, शहराध्यक्ष श्रीनिवास सूर्यवंशी, विधानसभा प्रमुख संदीप शेंडे, पूर्व नगराध्यक्ष शिट्टू सूर्यवंशी, शहराध्यक्ष रूपेश पुडके, पंकज मेश्राम, सक्षम वानखडे, सनी सावंत, दिनेश वाघाडे, वैभव मलवार, सारंग देशमुख, अनंत पोलाड, अंकित गाढवे, रितेश शेलके, अतुल मकेश्वर, भीमराव पवार, सागर भोंडे, करण मेश्राम, प्रवीण चींचे आदि की उपस्थिति रही.
* कांग्रेस हुई मजबूत
कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रा. जगताप को उपाध्यक्ष बनाए जाने से स्थानीय स्तर पर पार्टी मजबूत हुई है. क्योंकि जगताप प्रामाणिक, पारदर्शी और निष्ठावान नेता हैं. उनके काम और जनसंपर्क के कारण कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्थान रहे हैं. प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में नई जिम्मेदारी उनके नेतृत्व गुणों और पक्ष निष्ठा को सिध्द करती है.





