पूर्व विधायक पटेल पहुंचे गडगा नदी किनारे
बाढ में बहे युवक को खोजने के जारी किए निर्देश

धारणी/दि.8 – विगत शनिवार 6 सितंबर को धारणी तहसील के कुसुमकोट में रहनेवाला अनिल गणेश माकोडे (30) नामक युवक अपने दोस्तों के साथ अपने गणेश मंडल के गणपति को विसर्जित करने के लिए गडगा नदी किनारे गया था, जो नदी का प्रवाह तेज रहने से बह गया, जिसका अभी तक कहीं कोई पता नहीं चल पाया है. ऐसे में आपदा व्यवस्थापन पथक द्वारा अनिल माकोडे की तलाश की जा रही है. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही मेलघाट क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार पटेल सहित युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज मोरे व उपसरपंच सुपीत मालवीय भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस समय पूर्व विधायक राजकुमार पटेल ने धारणी पुलिस एवं बचाव पथक द्वारा चलाए जा रहे खोज अभियान को देखा तथा बाढ में बहे युवक की तलाश हेतु आवश्यक निर्देश भी जारी किए.





