पूर्व विधायक राजकुमार पटेल व रोहित पटेल को मिली जमानत
पटेल पिता-पुत्र सहित उनके समर्थकों को अदालत ने दी राहत

* नागापुर की आश्रमशाला में घटित हादसे में छात्रा की मौत के बाद किया था आंदोलन
* पुलिस पर हमले को लेकर संगीन धाराओं के तहत दर्ज हुआ था मामला
* पूर्व विधायक पटेल तबीयत बिगडने से अस्पताल में कराए गए थे भर्ती
* रोहित पटेल व अन्य समर्थक एमसीआर के तहत किए गए थे जेल रवाना
* अचलपुर के जिला व अतिरिक्त न्यायालय ने जमानत देना किया मंजूर
अमरावती /दि.13- विगत माह जिले की चिखलदरा तहसील अंतर्गत नागापुर स्थित वसंतराव नाईक आदिवासी आश्रमशाला में पानी टंकी के ढह जाने के चलते हुए हादसे में सुमरती सोमा जामुनकर नामक आदिवासी छात्रा की मौत हुई थी. साथ ही तीन अन्य आदिवासी छात्राएं उक्त हादसे में बुरी तरह से घायल हुई थी. जिसके बाद मृतक छात्रा के परिजनों को तुरंत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने की मांग करते हुए मेलघाट क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार पटेल ने अपने बेटे रोहित पटेल व समर्थकों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया था. जिसके तहत पुलिस के दल पर हमला करने का प्रयास भी हुआ था. ऐसे में चिखलदरा पुलिस ने विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत पटेल पिता-पुत्र सहित उनके समर्थकों को नामजद करते हुए गिरफ्तार किया था. जिन्हें आज अचलपुर के जिला व अधिरिक्त सत्र न्यायालय ने जमानत देना मंजूर किया है. इसे पटेल पिता-पुत्र सहित उनके समर्थकों के लिए बडी राहत माना जा रहा है.
बता दें कि, नागापुर स्थित आदिवासी आश्रमशाला में हादसा घटित होने और उस हादसे में एक आदिवासी छात्रा की मौत होने की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक राजकुमार पटेल ने अपने बेटे रोहित पटेल व समर्थकों सहित उक्त मृतक छात्रा के शव एवं उसके परिजनों को अपने साथ लिया और सभी लोग धारणी स्थित एकात्मिक आदिवासी प्रकल्प अधिकारी कार्यालय की ओर जाने हेतु निकले थे. लेकिन बीच रास्ते में ही चिखलदरा पुलिस ने पूर्व विधायक पटेल सहित उनके सभी समर्थकों को रोक दिया था तथा मृतक छात्रा के शव को गंगारखेड ले जाकर उसका अंतिम संस्कार करने की बात कही थी. इस समय पटेल समर्थकों व पुलिस के बीच जमकर तनातनी वाली स्थिति बन गई थी. साथ ही आरोप के मुताबिक रोहित पटेल ने अपनी कार को पुलिस कर्मियों पर चढाने का प्रयास भी किया था. जिसके चलते चिखलदरा पुलिस ने हत्या के प्रयास, सरकारी कामकाज में बाधा डालने एवं कानून व व्यवस्था की स्थिति को बिगाडने जैसे मामलों की धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए पटेल पिता-पुत्र सहित उनके समर्थकों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद जहां एक ओर तबीयत बिगड जाने के चलते पूर्व विधायक राजकुमार पटेल को इलाज हेतु परतवाडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं उनके बेटे रोहित पटेल एवं अन्य समर्थकों को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया था. वहीं आज इस मामले को लेकर अचलपुर की जिला व अतिरिक्त सत्र अदालत में एक बार फिर सुनवाई हुई. इस समय दोनों पक्षों का युक्तिवाद सुनने के बाद अदालत ने पटेल पिता-पुत्र सहित उनके समर्थकों को जमानत देना मंजूर किया.





