पूर्व विधायक राजकुमार पटेल थामेंगे कांग्रेस का ‘हाथ’
17 को कांग्रेस भवन में होगा पार्टी प्रवेश

* कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सपकाल रहेंगे उपस्थित
* खुद बेटे रोहित पटेल ने की पुष्टि
अमरावती/दि.15 – मेलघाट के पूर्व विधायक राजकुमार पटेल आगामी बुधवार 17 सितंबर को कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करने जा रहे है. इस बात की पुष्टि खुद विधायक राजकुमार पटेल के बेटे व धारणी कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सभापति रोहित पटेल द्वारा करते हुए बताया गया कि, पूर्व विधायक राजकुमार पटेल के पार्टी प्रवेश हेतु अमरावती के कांग्रेस भवन में आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल खुद उपस्थित रहेंगे. जो पूर्व विधायक पटेल सहित उनके सभी समर्थकों का कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करवाएंगे. पूर्व विधायक पटेल के पार्टी प्रवेश हेतु स्थानीय कांग्रेस भवन में 17 सितंबर को दोपहर 2 बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें शहर सहित जिले के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की भी उपस्थिति रहेगी.
बता दें कि, पूर्व विधायक राजकुमार पटेल अब तक मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके है. बहुजन समाज पार्टी से शुरु हुई उनकी राजनीतिक यात्रा भाजपा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी व प्रहार जनशक्ति पार्टी से होकर गुजरते हुए अब कांग्रेस तक पहुंचने जा रही है. वर्ष 2019 के चुनाव में पूर्व विधायक पटेल ने पूर्व मंत्री बच्चू कडू की प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से विधानसभा में मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. परंतु वर्ष 2024 के चुनाव में पटेल को भाजपा प्रत्याशी के हाथों हार का सामना करना पडा था. वहीं पूर्व मंत्री बच्चू कडू भी विधानसभा चुनाव हार गए थे. ऐसे में पूर्व विधायक राजकुमार पटेल अपने लिए नई राजनीतिक जमीन की तलाश कर रहे थे. जिसके तहत उन्होंने कुछ समय पहले शिंदे गुट वाली शिवसेना के साथ भी नजदिकी साधने का प्रयास किया था, परंतु ऐन समय पर पूर्व विधायक पटेल का शिंदे गुट वाली शिवसेना में प्रवेश होते-होते रह गया था. वहीं इसी दौरान पूर्व विधायक पटेल को कांग्रेस में शामिल करने हेतु पूर्व मंत्री एड. यशोमति ठाकुर व कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे थे और इन्हीं प्रयासों के चलते अब पूर्व विधायक राजकुमार पटेल द्वारा अपने सभी समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करने का निर्णय लिया गया है. जिसके चलते कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल की उपस्थिति में परसों 17 सितंबर को स्थानीय कांग्रेस भवन में पूर्व विधायक राजकुमार पटेल व उनके समर्थकों के पार्टी प्रवेश हेतु कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम की तैयारी हेतु कल 14 सितंबर को कांग्रेस भवन में जिले के प्रमुख कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक भी हुई. जिनमें सांसद बलवंत वानखडे की भी उपस्थिति रही. इस बैठक में पूर्व विधायक राजकुमार पटेल व उनके समर्थकों के पार्टी प्रवेश हेतु आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम की रुपरेखा को तय किया गया. साथ ही राजनीतिक स्थितियों को लेकर भी चर्चा की गई.





