पूर्व विधायक तोडसाम को तीन माह की कैद

यवतमाल प्रतिनिधि/दि.22 – विद्युतकर्मियों की पिटाई मामले में यवतमाल जिला सत्र न्यायालय ने भाजपा के पूर्व विधायक प्रा. राजु तोडसाम को 3 माह की कैद और 10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है. फैसला आते ही पांढरकवडा पुलिस ने तोडसाम को यवतमाल जेल भेज दिया. इससे पहले पांढरकवडा न्यायालय में भी तोडसाम को 3 माह की कैद और 10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी.





