पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने किया जुडवां शहर का दौरा
नप व तहसील कार्यालय सहित अचलपुर पुलिस थाने को दी भेंट

* 61 फर्जी जन्म प्रमाणपत्रों की सघन जांच का उठाया मुद्दा
* मीडिया को भी किया संबोधित, सतत अभियान जारी रखने की बात कही
परतवाडा/दि.18 – भाजपा नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने आज अचलपुर-परतवाड़ा शहर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बोगस प्रमाणपत्र प्रकरण पर गंभीर चर्चा करते हुए विभिन्न शासकीय कार्यालयों और पुलिस प्रशासन से बैठक की. जिसके तहत पूर्व सांसद किरीट सोमैया सबसे पहले अचलपुर नगर परिषद कार्यालय, परतवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने नगर परिषद के मुख्याधिकारी धीरज कुमार से चर्चा की. इसके बाद वे अचलपुर तहसील कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार डॉ. संजय गरकल के साथ प्रमाणपत्र घोटाले पर चर्चा की. पश्चात पूर्व सांसद सोमैया अचलपुर पुलिस स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने उपविभागीय अधिकारी माधव गरुड तथा अचलपुर पुलिस स्टेशन के ठाणेदार गजानन म्हेत्रे के साथ बैठक की और मामले की सविस्तार चर्चा की.
अपने इस दौरे के तहत पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने पत्रकारों से बातचीत में किरीट सोमैया ने बताया कि अचलपुर में 61 बोगस प्रमाणपत्र जारी किए गए हैं. उन्होंने तहसीलदार और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आठ दिनों के भीतर जांच पूरी कर संबंधितों पर आपराधिक मामला दर्ज किया जाए. सोमैया ने कहा कि मिले हुए दस्तावेजों के अनुसार टीसी (ट्रान्सफर सर्टिफिकेट) और आधार कार्ड पर अलग-अलग जन्मतिथियां दर्ज हैं, जो धोखाधड़ी का स्पष्ट उदाहरण है. इस समय पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने बताया कि वे पिछले आठ महीनों से पूरे महाराष्ट्र में इस प्रकार के बोगस प्रमाणपत्र घोटालों की जांच कर रहे हैं. अब तक राज्यभर में 1600 से अधिक बोगस प्रमाणपत्र सामने आए हैं और संबंधित व्यक्तियों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उन्होंने कहा कि अचलपुर का यह मामला भी गंभीर है और यहां भी दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, बोगस प्रमाणपत्रों के खिलाफ वे अपना अभियान सतत जारी रखेंगे.





