पूर्व सांसद नवनीत राणा को वुमन्स ऑफ व ईयर अवार्ड

14 सितंबर को अवार्ड प्रदान कर किया जाएगा सम्मानित

* जेसीआई पब्लिक रिलेशन कमिटी क आयोजन
अमरावती/दि.14– भाजपा नेत्री व स्टार प्रचारक अमरावती जिले की पूर्व सांसद नवनीत राणा के सामाजिक, राजनीतिक तथा सांस्कृतिक क्षेत्र में कार्य को देखकर साथ ही संसद में अपने निर्वाचित क्षेत्र की जनता की समस्या को बेधडक, निर्भय होकर रखने वाली तथा अपने आप को समाजकार्य में समर्पित करने वाली नवनीत राणा को जेसी आई की पब्लिक रिलेशन कमिटी की ओर से वर्ष 2025 का वुमन्स ऑफ द ईयर आवार्ड हाल ही में घोषित किया गया. विशेष यह कि, बीते अनेक वर्ष से पूरी दुनिया में एक वैयक्तिक विकास संगठन के तौर पर जेसीआई संस्था विश्वविख्यात है. मानव की सेवा ही ईश्वर को सेवा है ऐसा मानकर, इस थीम को संपूर्ण जीवन में अपनाकर मानव कल्याण में कार्यरत जेसीआई एक यह समाजिक संस्था है. इस संस्था द्वारा सैकडो युवाओं को प्रगत कर उन्हें विशेष प्रशिक्षण देकर उनका वैयक्तिक जीवन का विकास करने का कार्य भी जेसीआई संस्था द्वारा किया जात है हर वर्ष जेसीआई संस्था द्वारा भारत देश के साथ ही दुनिया के सामाजिक, राजनीतिक तथा सांस्कृतिक क्षेत्र में कार्य करने वाले ख्यातनाम व्यक्तियों को जैसीआई के विभिन्न पुरस्कारों द्वारा गौरवान्वित जाता है. इसके पहले भी सुविख्यात गायिका अनुराधा पौडवाल, पू.आचार्य चंदनानी महाराज, एमएमआरसी को प्रबंधन निदेशक अश्विनी भिडे, विधायक पंकजा मुंडे, अमृता देवेंद्र फडणवीस , मंजू मंगलाप्रभात लोढा, पूनम महाजन ऐसे विभिन्न क्षेत्रो में कार्य करने वाले ख्यातनाम व्यक्तियों को पुरस्कार देकर गौरवान्वित किया गया है.
नवनीत राणा को यह पुरसकार आगामी 14 सितंबर के वैश्विक पुरस्कार समारोह में प्रदान किया जाएगा ऐसी जानकरी जेसीआई ने दी. यह पुरस्कार घोषित होने के बाद पूर्व सांसद नवनीत राणा ने बताया कि, जेसीआई यह संस्था एक वेैश्विक दर्जे की मानव कल्याण के लिए कार्य करने वाली, जाति, धर्म तथा पंथ से परे कार्य करने वाली संस्था है.

Back to top button