पूर्व सांसद नवनीत ने कहा – संत महंत जीवन को देते दिशा

श्रोत्रिय ब्राह्मण समाज ट्रस्ट की छठ पूजा

अमरावती/ दि. 28 – पूर्व सांसद नवनीत राणा ने कहा कि संत, महतों का आशीर्वाद अरबपतियों की पूंजी से भी कई अधिक प्रभावशाली होता है. उनका आशीर्वाद पाने के लिए हम इस छठ पूजा के आयोजन में पधारे है. साथ ही छठी मैया की आराधना की है. उससे हमें नई उर्जा मिलती है. उन्होंने छठ पूजा के पावन पर्व पर विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि मैने पैसे वाले बहुत गरीब लोग देखे है. गरीबों के रूप में बहुत श्रीमंत लोग देखे हैं. संत महंत पंडित के रूप में जो जीवन को दिशा देते है. इनके जैसे श्रीमंत कोई नहीं होते हैं.
स्थानीया छत्री तालाब परिसर में सोमवार, 27 अक्तूबर को श्रोत्रिय ब्राह्मण समाज ट्रस्ट की छठ पूजा समिति द्बारा आयोजित पूजन  कार्यक्रम में शामिल हुई. पूर्व सांसद नवनीत राणा ने अपने विचार रखते हुए इस धार्मिक मंच के माध्यम से विरोधियों के साथ साथ आनेवाले बिहार चुनाव को लेकर जनता का मन परिवर्तन करने का भी प्रयास किया. कार्यक्रम में शत्रुघ्न पांडे महाराज के साथ भाजपा महिला आघाडी शहराध्यक्ष सुधा तिवारी के साथ व्रती महिलाएं व उनके परिजन बडी संख्या में उपस्थित थे. नवनीत राणाा ने कहा कि जब हम मौत की शैया पर होते हैं तो हम लॉकर में रखे पैसे नहीं ले जा सकते. केवल हमारे पीछे राम नाम का जाप शुरू रहता है. इसलिए मरते समय लोग मेरे बारे में प्रेम के दो शब्द कहें और राम नाम का जाप करते रहें. केवल इसी के लिए मेैं काम करती हूं. हम केवल विचारों का झंडा उठाकर चल रहे हैं. आगामी समय में बिहार में चुनाव होने जा रहे हैं. कुछ लोगों ने कहा कि भाभी आपकी बिहार में आवश्यकता है तो मैने कहा कि हम यहां पर रहकर लोगों को सनातनी ार्म की रक्षा करने वालों से अवगत करा सकते हैं. आगामी चुनाव में केवल और केवल सनातनी धर्म का झंडा लहराए इसका हमें प्रयास करना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी के कमल को खिलाना हैे. हम झोली लेकर काम करनेवाले है. उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि हमें विचार कोई नहीं दे पाएगा. लेकिन कमल आपको जीवन की नई सोच देकर रहेगा. उसका स्वागत करें और आगे बढे. संत महंत और पंंडितों का आशार्वाद हमेशा ही आपके साथ रहेगा. कार्यक्रम से पूर्व नवनीत राणा ने सभी की उपस्थिति में अस्तांचल सूर्य को अघ्य देकर पूजा अर्चना की. साथ ही उपस्थितों का आशीर्वाद लिया.

 

Back to top button