पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष चांडक का निधन
शहर में शोक, अंतिम संस्कार में उमडे लोग

अमरावती/ दि. 18- राज कैटरर्स के संचालक तथा महापालिका की स्थायी समिति के भूतपूर्व अध्यक्ष नितिन चांडक का गत रात निधन हो गया. वे अपने पीछे पत्नी और दो पुत्र कुशल तथा प्रकल्प सहित भरापूरा परिवार छोड गये हैं. शहर के अनेक गणमान्य ने नितिन चांडक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. चांडक अनेक संस्थाओं से जुडाव रखते और बडे कार्यकर्ता रहे हैं. उनकी अंतिम यात्रा सुबह 11 बजे पन्नालाल नगर स्थित निवास स्थान से निकाली गई. बडी संख्या में समाज बंधु, विविध संस्थाओं के पदाधिकारी एवं गणमान्य अंतिम यात्रा में सहभागी हुए. स्मशान घाट पर हुई शोकसभा में मान्यवरों ने चांडक के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया.





