पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष नितिन चांडक का मरणोपरांत नेत्रदान

अमरावती /दि.27 स्थानीय पन्नालाल क्षेत्र में रहनेवाले अमरावती महानगर पालिका के पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष और राज रेस्टॉरेंट के संचालक नितिन चांडक का हृदयाघात से निधन हो गया. उनके निधन के बाद उनके परिवार ने डॉ. नवीन सोनी को नेत्रदान की अनुमति दी. इसक बाद राजापेठ स्थित रिम्स अस्पताल में करीब 12.15 बजे नेत्रदान की प्रकिया संपन्न हुई.
इस नेत्रदान प्रक्रिया में जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. कृणाल वानखडे के मार्गदर्शन में डॉ. दीपक पवार, डॉ. नवीन सोनी, नेत्ररोग अधिकारी अमित शिंदे, मो. जोसेफ राजा और परामर्शदाता नीलेश ढेंगले ने नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी की. इस अवसर पर विधायक रवि राणा, पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता, खुशाल चांडक, प्रकल्प चांडक, संतोष कासट, रवि डागा, प्रणित सोनी, रामप्रकाश चांडक, रवि बजाज आदि उपस्थित थे. साथ ही हरिना की ओर से नेत्रदान प्रमुख शरद कासट, रामप्रकाश गिल्डा, राजू वर्मा, सुरेंद्र पोपली आदि उपस्थित थे. ये दो आंखे अब दो अंधेरी जिंदगियों में रोशनी की किरण लाएंगे. हरिना फाउंडेशन नेत्रदान, अंगदान और देहदान जैसे मुद्दों पर बेहतरीन काम कर रहा है और अब तक इस संस्था ने हजारों लोगों को जीवनदान देकर उनके जीवन से अंधेरा दूर करने का काम किया है. अमरावती में हरिना नेत्रदान फाउंडेशन नेत्रदान में अग्रणी भूमिका निभा रहा है और नेत्रदान, अंगदान और देहदान का महान कार्य कर रहा है. अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9823163331 पर संपर्क कर सकते है.

Back to top button