पूर्व जिप अध्यक्ष देशमुख का राकांपा में कल प्रवेश

आयेंगे डीसीएम अजीत पवार

यवतमाल/ दि. 29- यवतमाल जिला परिषद के भूतपूर्व अध्यक्ष प्रवीण देशमुख कल गुरूवार 30 अक्तूबर को यहां समता मैदान पर आयोजित राष्ट्रवादी कांग्रेस के सम्मेलन में घडी का दुपट्टा गले में धारण करेंगे. पार्टी प्रमुख और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व में देशमुख का राकांपा में प्रवेश होने जा रहा है. बता दें कि देशमुख ने पिछले दिनों कांग्रेस का परित्याग किया. जिसके बाद उनके समर्थक अगले कदम की प्रतीक्षा कर रहे थे.
यह भी बता दें कि प्रवीण देशमुख राकांपा में ही थे. जब उन्हें यवतमाल जिला परिषद का अध्यक्ष बनाया गया था. आगे राकांपा नेता और पूर्व एमएलसी संदीप बाजोरिया के साथ झंझट होने की वजह से देशमुख ने राकांपा छोड 2019 में कांग्रेस में प्रवेश किया था. वहां भी उन पर लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोपों की वजह से उन्होंने कांग्रेस छोडकर घर वापसी की घोषणा की थी. राकांपा के संगठन महासचिव, विधायक संजय खोडके ने बताया कि कल सबेरे 11.30 बजे समता मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में प्रवीण देशमुख के अलावा कई वर्तमान और भूतपूर्व जिला परिषद सदस्य और सहकार क्षेत्र के पदाधिकारी राकांपा की घडी बांधनेवाले हैं. इससे यवतमाल में पहले से ही सुदृढ राष्ट्रवादी के निकाय चुनाव से ठीक पहले और मजबूत होने की भावना विधायक खोडके ने व्यक्त की.

Back to top button