आंगनवाडियों में रची जाएगी आधारशिला

इस साल से नया पाठ्यक्रम

 पूरे राज्य में होगा अमल
अमरावती/दि.21-राज्य की आंगनवाडियों में तीन से 6 वर्ष आयु के बालकों के लिए नए पाठयक्रम काअमल करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है. शालेय शिक्षा व क्रीडा विभाग की ओर से आधारशिला इस नाम से 2025-26 इस शैक्षणिक वर्ष में यह अभ्यासक्रम लागू किया जाएगा. इस निर्णय का राज्य में अमल किया जाएगा. आधारशिला बालवाटिका-1, आधारशिला बालवाटिका 2 और आधारशिला बालवाटिका-3 नाम से यह अभ्यासक्रम चलाया जाएगा. इसका अमल करने के लिए मार्गदर्शक हस्तपुस्तिका, प्रशिक्षण सामग्री व अनुषंगिक सामग्री आंगनवाडी सेविका और पर्यवेक्षिकाओं को प्रशिक्षण के समय उपलब्ध करायी जाएगी. बालकों को पहली कक्षा के लिए शैक्षणिक दृष्टि से तैयार करना यह इस अभ्यासक्रम का उद्देश्य है.
इस प्रकार होगा अमल
राज्य में नए अभ्यासक्रम का अमल होगा. इसके अनुसार 2025-26 पहली कक्षा, 2026-27 में 2,3,4 और 6, 2027-28 में 5,7,9 और 11 तथा 2028-29 में 8,10 और 12 इन कक्षाओं के लिए अमल होगा.

Back to top button