कार की सीट के पीछे तलवार रखने वाला चार आरोपी गिरफ्तार
चांगापुर फाटा आकाश बार के सामने की कार्रवाई

अमरावती/ दि.2– गाडगे नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी चैतन्य उर्फ निक्कु कचरे, राहुल उर्फ पंकज गवई, आदित्य साखरे व अनिरुध्द वानखडे चांगापुर फाटे के पास आकाश बार के सामने देर रात के समय इंडिका कार में बैठे दिखाई दिये. पुलिस को संदेह होने के कारण कार की तलाशी ली. कार के सीट के पीछे तलवार रखी थी. इसपर पुलिस ने 8 लाख रुपए की कार, 700 रुपए कीमत की तलवार बरामद करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.





