राजस्व कर्मी पर हमला करनेवाले चार आरोपी गिरफ्तार
52 लाख रूपए का माल जब्त, कुर्हा पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/ दि. 10 – कुर्हा थाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व अवैध तरीके से रेत की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी. इस समय आरोपियों ने राजस्व कर्मचारी पर हमला कर दिया था और फरार हो गये थे. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 52 लाख रूपए का माल जब्त किया है. गिरफ्तार किए गये आरोपियों में चांदुर रेलवे निवासी ट्रक संचालक लक्ष्मण तुलसीराम चौधरी (35), चालक शहबाज मुल्ला शफी मुल्ला (37), तिवसा निवासी स्वप्निल संजय कावडे (24) और भावेश ज्ञानेश्वर देशमुख (25) हैं.
जानकारी के मुताबिक सोमवार 5 जनवरी को तिवसा तहसील कार्यालय के राजस्व सहायक तहसीलदार के आदेशानुसार अपने वरिष्ठ अधिकारियों व सहयोगियों के साथ कुर्हा थाना क्षेत्र में अवैध रेती तस्करी की जांच कर रहे थे.जांच के दौरान ट्रक क्रमांक एम.एच. 49/सी.डी.-8737 को अंजनसिंगी से कुर्हा की ओर आते समय विद्यानिकेतन विद्यालय के पास रोका. ट्रक चालक से रेती परिवहन का वैध परमिट मांगा गया. तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार द्बारा जांच करने पर ट्रक में परमिट से ज्यादा 10 ब्रास रेती अतिरिक्त पायी गई. इस कारण ट्रक को जब्त कर पंचनामा कर आगे की कार्रवाई के लिए तहसील कार्यालय तिवसा ले जाने के निर्देश दिए गये. इसी दौरान ट्रक के पीछे से डिजायर कार पहुंची. कार चालक ने ट्रक चालक को चांदुर रेलवे मार्ग से ट्रक भगा ले जाने को कहा. जब शिकायतकर्ता ने विरोध किया तो ट्रक चालक व अन्य व्यक्तियों े मिलकर गाली गलौच करते हुए शिकायतकर्ता राजस्व सहायक को पकड लिया और लाथों घुसों से मारपीट की. साथ ही ट्रक से नीचे गिराकर जान से मारने की धमकी भी दी. इस संबंध में लिखित शिकायत मिलने पर कुर्हा पुलिस ने मामला दर्ज किया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए थानेदार डॉ. अनूप वाकडे के दल ने चांदुर रेलवे से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और कार और ट्रक जब्त कर लिया. कुल 52 लाख रूपए का माल जब्त किया गया है. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, एलसीबी निरीक्षण किरण वानखडे के मार्गदर्शन में थानेदार अनूप वाकडे, एएसआय योगेन्द्र लाड, उमेश वाघमारे, अनिल निंघोट, हेमंत डहाके, सागर निमकर के दल ने की.





