रुपयों की बारिश कराने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

प्रतिनिधि/ दि.१५

बुलढाणा – रुपयों की बारिश कराने वाले गिरोह के फरार चार आरोपियों को करीब डेढ वर्ष बाद गिरफ्तार किया है. स्थानीय अपराध शाखा पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की है. कल १४ अगस्त के दिन उन आरोपियों को बुलढाणा न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. अदालत ने आरोपियों को न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना करने के आदेश दिए है. फरवरी २०१९ में रुपयों की बारिश कराने वाले गिरोह का पुलिस ने फंडाफोड किया था.

Back to top button