सनी जाधव हत्याकांड के चार आरोपी धरे गए
दो अन्य की चल रही तलाश

* सरेराह दिनदहाडे हुई थी वारदात
* सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
बुलढाणा /दि.4- स्थानीय चिखली रोड पर ग्रीन लीप होटल के पास विगत दिनों सनी सुरेश जाधव नामक युवक की दिनदहाडे चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. जिसे आधार बनाते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. इसमें से 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिन्हें 4 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड में भेजा गया है. वहीं अन्य 2 आरोपियों की तलाश की जा रही है.
इस संदर्भ में जानकारी के मुताबिक धामणदरी परिसर में रहनेवाले सनी जाधव का विगत कुछ दिनों से देवराज नामक युवक के साथ किसी युवती से संबंध रहने को लेकर विवाद चल रहा था. जबकि सनी जाधव अपनी ओर से कई बार यह सफाई दे चुका था कि, उसका उक्त युवती के साथ कोई संबंध नहीं है. लेकिन इसके बावजूद देवराज नामक युवक सनी का पीछा छोडने के लिए तैयार नहीं था. इसी विवाद के चलते 1 अगस्त को शाम के समय देवराज ने अपने अन्य 5 साथिदारों के साथ मिलकर चिखली रोड पर ग्रीन लीप होटल के पास सनी जाधव को घेर लिया और फिर सभी आरोपियों ने सनी जाधव के छाती, पेट, बगल, जांघ व पैरों पर चाकू से सपासप वार किए. जिसके बाद पांचों आरोपी मौके से फरार हो गए. इस दौरान कुछ लोगों ने सडक पर खून से लथपथ पडे सनी जाधव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक बहुत अधिक मात्रा में खून बह जाने के चलते सनी जाधव की मौत हो चुकी थी. ऐसे में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की थी. इस समय घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने पर इस वारदात का सीसीटीवी फूटेज भी पुलिस के हाथ लगा. जिसके चलते पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त करते हुए उनकी तलाश करनी शुरु की तथा एक- एक कर 4 आरोपी पकडे गए. वहीं अब 2 आरोपियों की खोजबीन की जा रही है.





