फे्रजरपुरा में साढे चार किलो गांजा जब्त
क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, एक गिरफ्तार

अमरावती /दि.13– फ्रेजरपुरा के गवलीपुरा में रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर क्राइम ब्रांच के दल ने छापा मारकर 4 किलो 360 ग्राम गांजा जब्त किया है. जिसकी कीमत 1 लाख 12 हजार रुपए बतायी जाती है. पुलिस ने राजू मांजरे (46) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
शहर में हाईअलर्ट रहने से रात-दिन पुलिस की गश्त जारी है. इस दौरान सोमवार को दोपहर में क्राइम ब्रांच का दल शहर में गश्त पर रहते फ्रेजरपुरा के गवलीपुरा में रहने वाला राजू मांजरे गांजे की अवैध बिक्री करता रहने की गोपनीय जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच के दल ने उसके घर पर छापा मारकर घर की तलाशी ली, तब घर में से 4 किलो 360 ग्राम गांजा, कैप्टन गोगो नामक कागज की चीलम और प्लास्टिक के छोटे पाउच के बंडल सहित कुल 1 लाख 12 हजार रुपए का माल बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपी राजू मांजरे को गिरफ्तार कर फ्रेजरपुरा पुलिस के हवाले कर दिया है. यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच के निरीक्षक बाबाराव अवचार, सीमा दातालकर, सहायक निरीक्षक योगेश इंगले, सहायक उपनिरीक्षक युसूफ सौदागर, विनय मोहोड, छोटेलाल यादव, अजय मिश्रा, अशोक वाटाणे, सुधीर गुडधे, संजय भारसाकले, नईम बेग, आशीष डवले, रंजित गावंडे, निवृत्ति काकड, रामकृष्ण कांगले और चेतन कराडे ने की.





