बारासिंगा का शिकार, चार गिरफ्तार

अमरावती/दि.5 – बारसिंगा का शिकार प्रकरण में वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो और वडाली वनपरिक्षेत्र कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से दो अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार की शाम कार्रवाई की. इसमें पहली कार्रवाई अमरावती एसटी डिपो संकुल में और दूसरी कार्रवाई चोर माहुली में की गई. दोनों ठिकानों से चार संदिग्धों को कब्जे में लिया है. इस कार्रवाई में बारासिंगा के अवशेष जब्त किए गए है.
जानकारी के मुताबिक कब्जे में लिए गए चारों संदिग्ध नांदगांव खंडेश्वर तहसील के पापड और भातकुली तहसील के गणोजा देवी के रहनेवाले है. बारासिंगा का शिकार होने की जानकारी मिलते ही वन्यजीव अपराध नियंत्रण विभाग ने वडाली वनपरिक्षेत्र में कर्मचारियों के साथ दोनोंं ठिकाणों पर जाल बिछाया और चार लोगों को कब्जे में लिया. इस बाबत अमरावती वनविभाग के उपवनसंरक्षक अर्जुना के. आर. से संपर्क करने पर वे उपलब्ध नहीं हो पाए. कब्जे में लिए गए संदिग्ध आरोपी अंतरराष्ट्रीय गिरोह से संबंधित रहने की विश्वसनीय जानकारी है.





