काला हिरण शिकार प्रकरण में चार गिरफ्तार
एक आरोपी गिरफ्तार

अकोला /दि.21 – प्रादेशिक वन विभाग के अकोट वनपरिक्षेत्र के जउलखेड में कालाहिरण संरक्षित वन्य प्राणी का शिकार कर उसका मांस बिक्री करते हुए एक आरोपी को रविवार 20 जुलाई को रंगेहाथ पकडलिया गया. अन्य तीन आरोपियों में से मुख्य आरोपी फरार है. शेष दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.
वन विभाग में 20 जुलाई 2025 को मिली जानकारी के आधार पर भारतीय वन अधिनियम 1927 व वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई की गई. जब्ती वॉरंट की सहायता से मौजा जउलखेड ग्राम के आरोपी के घर की तलाशी की गई. इसमें जउलखेड निवासी अंकुश गणेश इंदोरे, गणेश दयाराम इंदोरे और कुटासा निवासी दिगंबर जनकीराम घारे नामक आरोपियों का समावेश है. जांच के दौरान दिगंबर घारे के घर से काले हिरण का मांस बरामद हुआ. करीबन आधा किलो मांस जब्त किया गया. मांस खाते समय उसे रंगे हाथ पकडा गया. प्राथमिक जांच में फरार आरोपी ईश्वर बालकृष्ण इंदोरे और अंकुश इंदोरे ने मिलकर कुटासा के जंगल में काले हिरण का शिकार किया और उसका मांस वितरित कर लिया. तिसरा आरोपी गणेश इंंदोरे यह अंकुश का पिता है. वह भी मांस वितरण में शामिल रहने की बात सामने आयी है.





