मुर्तिजापुर के भाजपा के चार पदाधिकारी निलंबित

उम्मीदवार को पराजित करने के लिए प्रयास किए जाने का आरोप

अकोला/दि.15- स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव में पार्टी के विचारों से गद्दारी करने समेत उम्मीदवार को पराजित करने के लिए प्रयास करनेवाले मुर्तिजापुर के चार पदाधिकारियों को जिला भाजपा ने 6 साल के लिए निलंबित कर दिया गया हैं. उम्मीदवार की शिकायत के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष शिवरकर ने यह कार्रवाई की. जिले में इसके पूर्व भी कुछ पदाधिकारियों को पार्टी से निलंबित किया गया हैं.
स्थानीय स्वराज्य संस्था का चुनावी रणसंग्राम शुरू है. अकोला जिले में अकोट, तेल्हारा, मुर्तिजापुर, हिवरखेड नगर पालिका और बार्शिटाकली नगर पंचायत के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई. न्यायालयीन प्रक्रिया के कारण बालापुर का चुनाव 20 दिसंबर को होनेवाला हैं. उम्मीदवारी के लिए अनेक लोग इच्छूक रहने से मुर्तिजापुर में भाजपा अंतर्गत नाराजी थी. इसमें से अनेकों ने पार्टी विरोधी काम किया रहने का आरोप किया गया है. पार्टी के विचारों से गद्दारी तथा पार्टी उम्मीदवार को पराजित करने का प्रयास व पार्टी के विरोध में प्रचार करनेवाले मुर्तिजापुर के मंडल कार्यकारिणी उपाध्यक्ष कमलाकर गावंडे, भाजयुमो के उपाध्यक्ष अमोल पिंपले, मंडल अध्यक्ष श्रीकांत रामेकर, नमामी गंगे अभियान प्रमुख नितीन भटकर को 6 साल के लिए निलंबित किया गया है. पार्टी विरोधी कृत्य के सबूत तथा उम्मीदवार हर्षल साबले की शिकायत पर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष शिवरकर ने यह कार्रवाई की.

Back to top button