एक करोड रूपए का सोना चुराने वाले चारों कारागिर गिरफ्तार

अहिल्या नगर / दि. 14 – शहर के सोना विक्रेता का एक करोड रूपए से अधिक ूमूल्य का सोना चुरानेवाले गिरोह के 4 सदस्यों को स्थानीय अपराध शाखा के दल ने पश्चिम बंगाल जाकर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने 51 लाख 13 हजार 795 रूपए मूल्य का सोना बरामद किया है.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम सोमेन शांति बेरा उर्फ कार्तिक (33), दीपंकर अरूण मांजी (22), अनिमेष मनोरंजन दोलुई (25) और सोमनाथ जगन्नाथ सामंता (30) है. यह चारों आरोपी हुगली जिले के रहनेवाले है. इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी अपराध शाखा के निरीक्षक किरण कुमार कबाडी ने दी. इस प्रकरण में संतु बेरा और स्नेहा बेरा फरार बताए जाते हैं. गिरफ्तार आरोपियों से 572. 75 ग्राम आभूषण जब्त किए गये है. 27 अक्तूबर को यह घटना घटित हुई थी. मामले की शिकायत अहिल्या नगर निवासी कृष्णा जगदीश डेढगांवकर (32) ने शिकायत दर्ज की थी. डेढगांवकर यह होलसेल सोना विक्री का व्यवसाय करते हैं. उनकी दुकान के कारागिरों ने विश्वास हासिल कर डेढगांवकर की दुकान से 2 हजार 21 ग्राम सोना चुरा लिया था. इसकी कीमत 1 करोड 1 लाख 5 हजार रूपए है. अपराध शाखा ने पश्चिम बंगाल के अमराकरी से आरोपियों को गिरफ्तार किया.





