विठ्ठल दर्शन कर लौटते समय हुई दुर्घटना में चार श्रध्दालुओं की मौत

पंढरपुर-मंगलवेढा महामार्ग पर जीप को कंटेनर ने ठोंका

* चारों मृतक ठाणे के रहनेवाले
सोलापुर/दि.28 – पंढरपुर-मंगलवेढा महामार्ग पर मंगलवेढा तहसील के शरद नगर में हुई भीषण दुर्घटना में तीन महिला समेत एक 14 वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई. इस दुर्घटना में आठ लोग घायल हो गए.
26 जनवरी को विठ्ठल दर्शन कर वापस लौटते समय श्रध्दालुओं से भरी जीप को गलत दिशा से सामने से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी. यह दुर्घटना इतनी भीषण थी कि जीप पूरी तरह चकना चूर हो गई. हादसे के बाद सहायता के लिए परिसर के नागरिक घटनास्थल की तरफ दौड पडे. घायलों को तत्काल मंगलवेढा के निजी व ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. हादसे में तीन महिला और एक 14 वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई. इस प्रकरण में कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. प्राथमिक जांच में चालक द्बारा शराब के नशे में वाहन चलाने का संदेह व्यक्त किया जा रहा हैं.

* मृतक सभी ठाणे के रहनेवाले
इस दुर्घटना में योगिणी केकाने (38), सोनम अहीरे (25), आदित्य गुप्ता (14), सविता गुप्ता (38) की मृत्यु हो गई. जबकि कविता तुलसकर, सोनल गुप्ता, गंगनेश गुप्ता, आरती गुप्ता, वेद गुप्ता, नागनाथ होलीकट्टी गंभीर रूप से घायल हो गए. अंजली यादव और सोहम घुगे यह मामूली रूप से जख्मी हुए हैं.

Back to top button