एक ही रात चार मकानों में चोरी

भाजपा शहराध्यक्ष की कार के कांच फोडकर 50 हजार उडाए

तिवसा/दि.29 – तिवसा शहर में अज्ञात चोरों ने शनिवार मध्यरात्रि को बंद मकानो को निशाना बनाया. चार मकानों में एक ही रात चोरी की एक मकान से सोने के आभूषण और तीन अन्य मकानों से नकद राशि उडाई गई. शातीर चोरों ने भाजपा शहराध्यक्ष के घर के सामने खडी कार के कांच फोडकर 50 हजार रुपए उडा लिए. इसी तरह एक अन्य स्थान से हैंडल लॉक तोडकर दुपहिया वाहन चुराने का प्रयास किया गया. शनिवार एक ही रात चोरी की इन घटनाओं से तिवसा शहर में खलबली मच गई हैं.
तिवसा शहर के कमल कॉलोनी निवासी जाधव के घर किराए से रहनेवाले डॉ. मुरारी विश्वास यह परिवार के साथ बाहरगांव गए थे. यह मौका देख उनके मकान को तीन अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए दरवाजे का ताला तोडकर भीतर प्रवेश किया और घर के दीवान और अलमारी का सामान अस्तव्यस्त कर पांच ग्राम सोने के आभूषण चुरा लिए. उसी मकान के पास लढे के घर किराए से रहनेवाले जीवन घागरे भी बाहरगांव गए थे तब शातीर चोर ने घर में हाथ साफ किया. वहां से अलमारी में से 10 हजार रुपए नकद चुरा लिए. पश्चात कुछ दूरी पर शिव नगरी में रहनेवाले शामराव पखाले के घर से साढे तीन हजार रूपए और इंगले के घर में प्रवेश कर 10 हजार रुपए नकद चुराए गए.

* तीन चोर सीसीटी कैमरे में कैद
कमल कॉलोनी में हुई घरफोडी में तीन अज्ञात चोर चेहरे पर दुपट्टा बांधकर जाते हुए वहां के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं. इस फुटेज की सहायता से अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

* चोरी करते समय दुपहिया छोडकर फरार
शातीर चोरो ने मकानों को निशाना बनाने के बाद उसी परिसर के राहुल टावरी के घर के सामने खडी दुपहिया कुछ दूरी तक घसीटते ले गए. लेकिन लॉक न खुलने से वहीं छोडकर भाग गए. एक ही रात चार मकानों में चोरी और दुपहिया चुराने का प्रयास किया गया. चोरों के इस आतंक से नागरिकों में खलबली मच गई है. मामले की गहन जांच कर आरोपियों को पकडने और रात के समय गश्त कडी करने की मांग नागरिको ने की है.

Back to top button