तेज रफ्तार मालवाहक की दुपहिया को टक्कर, 4 की मौत
जलगांव जिले के जामनेर तहसील की घटना

जलगांव/दि.26 – जामनेर तहसील में मंगलवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया. पहूर-जामनेर मार्ग पर पिंपलगाव गोलाइट गांव के निकट तेज रफ्तार मालवाहक वाहन ने एक ही दुपहिया पर सवार चार युवकों को जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसा इतना भयावह था कि दुपहिया पर सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
सूत्रों के अनुसार, रात करीब 10:30 बजे जामनेर से पहूर की दिशा में जा रहा मालवाहक वाहन तेज रफ्तार से बेहद घुमावदार मोड़ पर पहुंचा. चालक का नियंत्रण छूटने पर उसने सामने से आ रही दुपहिया को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर लगते ही बाइक व उस पर बैठे युवक सड़क पर दूर जा गिरे. सिर और सीने पर गंभीर चोटें आने के कारण चारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मारे गए चारों युवक जामनेर शहर के रहने वाले थे और आपस में घनिष्ठ मित्र थे. मृतकों के नाम अतुल चंद्रकांत सुरवाडे, अंकुश सुरेश लोखंडे, अजय फकिरा साबले व रवि सुनील लोंढे बताए गए है. इन चारों की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच बताई गई है. अचानक हुई इस हृदयविदारक घटना के बाद जामनेर शहर में मातम पसरा हुआ है.
इस हादसे में मालवाहक वाहन का चालक जुबेर कुरैशी भी घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही पहूर पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जामनेर शासकीय अस्पताल भेजा गया. पहूर पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है तथा लापरवाही बरतने वाले वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू है. हादसे के सही कारणों और चालक की लापरवाही की जांच जारी है.





