बडनेरा में रेलवे स्टेशन पर बनेगा फोर लेन रेलवे ट्रैक
केंद्र ने वर्धा-भुसावल के बीच चार पदरी रेलवे मार्ग को दी मंजूरी

अमरावती/दि.8 – बडनेरा रेलवे स्टेशन पर अब फोर लेन रेलवे मार्ग बनेगा. फिलहाल यहां पर अप व डाऊन के केवल दो रेलवे मार्ग है. जिसके चलते भीडभाड वाले समय कई रेलगाडियां देरी से चलती है. चार पदरी रेलवे मार्ग हो जाने के बाद सभी रेलगाडियां अपने तय समय पर दौडेंगी. बडनेरा रेलवे स्टेशन पर नागपुर से मुंबई, पुणे व अहमदाबाद की ओर जानेवाली रेलगाडियों हेतु प्लेट फॉर्म क्रमांक 1 तथा मुंबई, पुणे व अहमदाबाद से नागपुर की ओर जानेवाली रेलगाडियों हेतु प्लेटफार्म क्रमांक 2 है. वहीं अब इस जंक्शन पर चार रेलवे मार्गों हेतु चार मुख्य प्लेटफॉर्म रहेंगे.
बता दें कि, वर्धा से भुसावल के दौरान बडनेरा यह एक महत्वपूर्ण जंक्शन है, जहां पर सभी लंबी दूरी वाली रेलगाडियों सहित मेल व एक्सप्रेस रेलगाडियां रुकती है. केंद्र सरकार ने वर्धा से भुसावल के दौरान 314 किमी के तीसरे व चौथे रेलवे मार्ग को मंजूरी दी है. यह रेलवे मार्ग वर्धा, अमरावती, अकोला, बुलढाणा व जलगांव इन पांच जिलों के कई गांवों को जोडेगा. साथ ही इस रेलवे मार्ग पर रेलगाडियों की संख्या भी बढेगी और पैसेंजर व मेमू जैसी रेलगाडियों की उपलब्धता में भी वृद्धि होगी. साथ ही साथ चार रेल मार्ग उपलब्ध रहने के चलते सभी रेलगाडियां तय समय पर बिना विलंब चल सकेंगी और रेलगाडियों की रफ्तार व समय में अचूकता लाने हेतु चार पदरी रेल मार्ग काफी महत्वपूर्ण साबित होगा. जिसके चलते क्षेत्र के शहरों सहित छोटे-छोटे गांव व कस्बों को भी रेलवे नेटवर्क के साथ जोडा जा सकेगा.
उपरोक्त जानकारी देने के साथ ही मध्य रेलवे द्वारा बताया गया कि, चार पदरी रेलवे मार्ग में से दो मार्ग पहले ही तैयार है. वहीं शेष दो रेलवे मार्ग वर्ष 2030 तक तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके चलते दो रेलवे मार्ग अप तथा दो रेलवे मार्ग डाऊन रेलगाडियों हेतु प्रयोग में लाए जाएंगे. जिसके चलते रेलगाडियों का परिचालन सुचारु होगा और किसी भी रेलगाडी को किसी अन्य रेलगाडी के लिए रोके रखने की जरुरत नहीं पडेगी. जिसके चलते रेलवे को अतिरिक्त तांत्रिक व कर्मचारियों की आवश्यकता पडेगी. जिससे रोजगार के अवसर में भी इजाफा होगा. विशेष तौर पर रेलवे यातायात नियंत्रण विभाग को अपडेट किया जाएगा, ताकि सभी रेलगाडियों की आवाजाही तय समय पर हो.
* बडनेरा स्टेशन का महत्व बढेगा
उल्लेखनीय है कि, जिले के रेल यात्रियों के लिहाज से बडनेरा रेलवे स्टेशन एक बेहद महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है. जिसके चलते अमृत-2 योजना में इस स्टेशन का समावेश कर यहां पर अत्याधुनिक सुविधाएं देने के साथ ही स्टेशन का रंगरुप बदला जा रहा है. बडनेरा स्टेशन पर एस्केलेटर, प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट, बुजूर्ग नागरिकों को लाने-ले जाने हेतु इलेक्ट्रीक कार, प्लेटफॉर्म की दुरुस्ती, पादचारी पुल का निर्माण करने के साथ ही रेलवे स्टेशन के आंतरिक व बाह्य सौंदर्यीकरण का काम भी किया जा रहा है. बडनेरा स्टेशन से होकर लंबी दूरी वाली कई रेलगाडियां गुजरती है. चार पदवी रेलवे मार्ग तैयार होने के बाद रेलगाडियों की संख्या में और भी अधिक वृद्धि होगी तथा बडनेरा रेलवे स्टेशन का महत्व बढेगा.





