लुटपाट करनेेवाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

जलालखेडा से आमनेर मार्ग की घटना

* ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई
अमरावती/दि. 11 – दुपहिया से जानेवाले एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसके पास का मोबाईल, नकद रकम सोने की अंगुठी सहित कुल 62 हजार रुपए का माल लुटनेवाले गिरोह को पकडने में ग्रामीण अपराध शाखा सफल रही है. पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जबकी एक फरार बताया जाता है. वरूड तहसील के जलालखेडा से आमनेर मार्ग पर कुबेर ढाबे के पास 7 अगस्त को यह घटना घटित हुई थी.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम नरखेड तहसील निवासी राकेश पुरूषोत्तम ढोपरे (22), राम लैसिह (33), अजय नारायणसिंह लैसिह (22) और आमनेर निवासी समीर मंसूरी मो. मजीद (21) है. जबकि बंटी सोलंकी फरार है. पुराने विवाद पर से प्रकाश हिवसे को लूटने की योजना तैयार की गई और उसके मुताबिक लूटपाट करने की कबूली आरोपियों ने दी. बताया जाता है कि काटोल निवासी प्रकाश वामनराव हिवसे (55) नामक व्यक्ति दुपहिया से वाठोडा की तरफ 7 अगस्त को जा रहे थे. तब कुबेर ढाबे के निकट वह लघूशंका के लिए रुके तब दो पुहिया पर पहुंंचे लूटेरों ने उन पर अचानक हमला कर मोबाईल, 27 हजार रुपए नकद, 25 हजार रुपए मूल्य की सोने की अंगूठी समेत 62 हजार रुपए का माल लूट लिया. इस प्रकरण में वरूड और एलसीबी का दल जांच कर रहा था. तब एलसीबी के दल को आरोपियों की जानकारी मिली. नरखेड तहसील के इंदरवाडा में एक कैन्टीन में लूटेरे बैठे रहने की जानकारी पुलिस को मिली. इसके मुताबिक पुलिस ने छापा मारकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनसे कडी पूछताछ करने पर उन्होंने घटना की कबूली दी. आरोपियों को वरूड पुलिस के हवाले कर दिया गया है. यह कार्रवाई अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सागर हटवार, एएसआई बलवंत दाभने, गजेंद्र ठाकरे, रविंद्र बावणे, पंकज फाटे, सागर धापड, पवन भांबुरकर के दल ने की.

Back to top button