4 नए शक्तिमान वाहन मनपा के काफिले में शामिल
विधायक सुलभा खोडके प्रयास सफल

अमरावती /दि.17 – पिछले 6 माह सें ठप्प पडे मनपा उद्यान विभाग के वृक्ष छंटाई के कामों को अब गति मिलेंगी. इसके लिए 4 नए शक्तिमान वाहन मनपा में पहुंंच गए हेैं. इस संदर्भ में विधायक सुलभा खोडके द्वारा लगातार किए गए प्रयास सफल हुए शहर में वृक्ष छंटाई के कामों के लिए मनपा की वृक्ष प्राधिकरण नीधि अंतर्गत 99 लाख रूपए खर्च करके जनसुविधा की दृष्टि से पहल करने के बदले सुलभा खोडके ने मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अभिनंदन किया.
अमरावती मनपा कें नागरी जनसुविधाओं के कामों में गति निर्माण करने सहित नागरिको की समस्या व अडचनों का निवारण करने की दृष्टि से मनपा को अधिक सक्षम मनाने के लिए विधायक सुलभा खोडके की पहल हमेशा ही रहती हैं. इसी दौरान गत 22 मई 2025 को मनपा में संपन्न समिक्षा बैठक में आपदा व्यवस्थापन, पर्यावरण, वृक्षारोपण व शहर सौदर्यीकरण के संदर्भ में कामों कि समिक्षा की गई थी. उस समय मनपा उद्यान विभाग में एक ही शक्तिमान मशीन उपलब्ध होने के कारण वृक्ष छंटाई से संबंधित काम करतें समय उद्यान विभाग के कर्मचारियों को भारी कसरत करनी पडती थी. इस बात को देखते हुए विधायक सुलभा खोडके ने प्रत्येक जोन स्तर पर वृक्ष छंटाई के लिए शक्तिमान मशीन होना जरूरी हैं. इसलिए मनपा को नई शक्तिमान मशीन खरीदनें के लिए नियोजन करने की सूचना दी.
विद्यमान स्थिति में पुरानी मशीन भी नादुरूस्त होने के कारण शहर में वृक्ष छंटाई से संबंधित काम पूरी तरह से ठप्प हो गए. इसी दौरान गत 10 अक्तूबर को विधायक सुलभा खोडके व निगमायुक्त सोैम्या शर्मा कि उपस्थिति में मनपा में विविध विषयो को लेकर बैठक हुई तब शहर में अनेक वृक्षो की फांदियांं बढ जाने से यातायात में बाधाएं आ रही थी. तथा बार बार बिजली आपूर्ति भी खंडित हो रही थी. यह बात सामने आई उसी प्रकार मनपा का एकमात्र नादुरूस्त शक्तिमान वाहन प्रशांत नगर की कार्यशाला विभाग मेें धूलखाता पडा हैं. अंत: उसे भी दुरूस्त करके कोई फासदा नहीं होंगा. ऐसा बैठक में संबंधित अधिकारी ने कहां था. इस पर तत्काल उपाय योजना करने की सूचना विधायक सुलभा खोडके द्वारा दी गई.
इस दौरान विधायक सुलभा खोडके ने इस संदर्भ में शासन से अनुगमन करते हुए जिला प्रशासन से भी अनुगमन किया. जिसके बाद मनपा को शासन की ओर से प्राप्त अनुदान में से मनपा प्रशासन ने वृक्ष प्राधिकरण अंतर्गत साधारणत: 99 लाख रूपए की रकम से नए चार शक्तिमान वाहन खरीदे हैं. ये वाहन मनपा की कार्यशाला विभाग मेें दाखिल हो चुके हैं. जिसमें अब पिछले माह से ठप पडे.वृक्ष छंटाई कामों को गति देने के लिए मनपा उद्यान विभाग कि ओर से प्रलंबित वृक्ष छंटाई की मुहिम अब जोरो ेसेे शुरू होगी इसके बदले विधायक सुलभा खोडके ने मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा का अभिनंदन किया.





