चांदूर बाजार तहसील के चार संचालक जिला बैंक के चुनाव में जीते
दोनों पैनल में जीत की खुशी

चांदूर बाजार/दि.6 – राज्यभर में सुर्खियों में रहे जिला बैंक के नतीजे मंगलवार को घोषित किये गए. इस चुनाव में बैंक के कुल 21 संचालकों में से 4 संचालक चांदूर बाजार तहसील से चुनकर आये हैं. जिससे कही खुशी कही गम की बजाय तहसील के दोनों गुटों में जीत का जल्लोश मनाया गया.
बैंक के चुनाव में तहसील से सहकार पैनल के तीन व परिवर्तन पैनल का एक उम्मीदवार विजयी हुआ है. सहकार पैनल के विजयी उम्मीदवारों में जिला स्तर पर अनिरुध्द उर्फ बबलू देशमुख, सुरेखा ठाकरे, बालासाहब अलोणे का समावेश है. इसके अलावा तहसील से परिवर्तन पैनल के राज्यमंत्री बच्चू कडू विजयी हुए हैं. बैंक पर तहसील के तीन संचालक सहकार पैनल के है. इसलिए तहसील का सहकार पर बबलू देशमुख गुट का वर्चस्व दिखाई दे रहा है. नतीजे घोषित होने के बाद कुल 12 संचालक चुनकर आने से जिला बैंक पर सहकार पैनल की जीत हुई है, लेकिन चांदूर बाजार तहसील सेवा सहकारी संस्था निर्वाचन क्षेत्र , सहकार पैनल के नेताओं का पराभव होने से निराशा का माहौल बना हुआ है. हालांकि जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक पर सहकार पैनल का ध्वज लहराने से जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख के कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ गया हैं. राज्यमंत्री बच्चू कडू को हराने के लिए सहकार पैनल ने पूरी तैयारी कर ली थी. 41 में से 21 मतदाता सहकार पैनल ने प्रत्यक्ष चुनाव तक अपने कब्जे में रखे थे. फिर भी बच्चू कडू ने उनके गुट में सेंधमारी की. चुनाव की स्थिति को देखते हुए बबलू देशमुख को 21 वोट, बच्चू कडू को 20 वोट मिलना क्रमप्राप्त था. लेकिन नतीजे सामने आने के बाद बच्चू कडू को 21 और बबलू देशमुख को 19 वोट प्राप्त हुए है. जिससे सहकार पैनल का 1 वोट परिवर्तन पैनल को गया और एक वोट इनवैलिड साबित हुआ. मतदाताओं ने सहकार पैनल को बहुमत देकर बैंक की सत्ता उनके हाथ में ही देने का प्रयास किया है. वहीं बच्चू कडू को जीत दिलाकर जिला बैंक के कामकाज पर अंकुश रखने का संकल्प मतदाताओं ने किया हैं. यह इस बात से स्पष्ट होता है.





