जिले के ग्रामीण क्षेत्र में चार लोगों ने की खुदकुशी

मृतकों में दो युवतियों का समावेश

अमरावती/दि.27 – अमरावती जिले के ग्रामीण क्षेत्र के चार लोगों ने आत्महत्या की है. इसमें से तीन लोगों ने फांसी लगाकर और एक ने जहर गटककर आत्महत्या की. अंजनगांव सुर्जी, धारणी, कुर्‍हा और मोर्शी थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हुई.
अंजनगांव सुर्जी निवासी एक 20 वर्षीय युवती ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती की आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया. अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. धारणी तहसील के एक गांव में भी 18 वर्षीय युवती ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस युवती की आत्महत्या का कारण भी पता नहीं चल पाया है. धारणी पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. फांसी लगाकर आत्महत्या करने की तीसरी घटना मोर्शी तहसील के पाला ग्राम में घटित हुई. कमलेश पंढरी कडू (28) नामक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. कमलेश की आत्महत्या का कारण भी पता नहीं चल पाया है. मोर्शी पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. कुर्‍हा थाना क्षेत्र में अमरावती रोड की पानी की टंकी के सामने सिरसाना निवासी विलास विष्णु राठोड (35) नामक युवक ने जहर गटककर आत्महत्या कर ली. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. जहा उपचार के दौरान दम तोड दिया. इस प्रकरण में कुर्‍हा पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की हैं.

Back to top button