ट्रैवल्स और टेम्पो के बीच भिडंत में मामा-भांजे समेत चार की मौत

मालेगांव के पास भीषण दुर्घटना, दो घायल

मालेगांव /दि.20  – मालेगांव से मनमाड की तरफ जानेवाले पिकअप को सामने से तेज रफ्तार से आनेवाली लक्झरी बस ने जोरदार टक्कर मार दी. इश भीषण सडक हादसे में मालेगांव के मामा-भांजा समेत तीन तथा बस में सवार एक यात्री ऐसे चार लोगों की मृत्यु हो गई. रविवार 18 जनवरी को मध्यारात्रि के बाद जलगांव शिवार में यह भीषण दुर्घटना हुई.
हादसे में मृतको के नाम अमनपुरा निवासी शेख अताऊर रहमान (39), मन्नान खान मोहम्मद खान (39), वसई के नालासोपारा निवासी याकूब खान शेरू खान (27) नामक तीन मामा-भांजे समेत मध्यप्रदेश के ठिकरी निवासी सतीश मंसाराम गोरे (30) है. सतीश लक्झरी बस में चालक की केबीन में बैठा था. मालेगांव के मामा-भांजा का गरम कपडे बिक्री का व्यवसाय था. गांव-गांव जाकर वें कपडे बेचते थे. रविवार मध्यरात्रि के बाद पिकअप वाहन क्रमांक एम.एच.12- जीएफ- 7422 में कपडे लेकर वें पुणे की तरफ रवाना हुए तब जलगांव शिवार में सामने से आनेवाली लक्झरी बस क्रमांक एमपुा07- झेडसी-7799 के चालक ने अपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी. सामाजिक कार्यकर्ता शफीक शेख व स्थानीय कार्यकर्ता सहायता के लिए दौड पडे. घायलो को मालेगांव के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. मालेगांव-कोपरगांव राज्य मार्ग पर रात का यातायात भी बढ़ गया है. शिर्डी, पुणे, राजगुरूनगर क्षेत्र का यातायात इसी मार्ग से रहता है. अनेक जड वाहन का यातायात भी इसी मार्ग से रहता है.

* शव निकालने के लिए लगे दो घंटे
पिकअप सीधे लक्झरी के सामने के हिस्से में घुस गई थी. मनमाड चौराहे से क्रेन मंगवाकर पिकअप बाजू में की गई. भीतर फंसे तीनो युवकों के चेहरे पर गंभीर चोटे आने से उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. लक्झरी बस के युवक की भी मृत्यु हो गई. क्रेन से पिकअप बाहर निकालते समय बस पलटी हो गई. शव बाहर निकालने के लिए दो घंटे लग गए.

Back to top button