सीसीटीवी फुटेज में दिखे चार संदिग्ध?
पुलिस के तीन दल विभिन्न जिलों में रवाना

* मामला बडनेरा में हावडा- मुंबई मेल से सराफा व्यापारी का करोडो का सोना चोरी होने का
अमरावती/दि.14 – रविवार 12 अक्तूबर की शाम 6 बजे बडनेरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची हावडा- मुंबई मेल के जनरल कोच में बैठे जलगांव खानदेश के सराफा व्यापारी किशोर वर्मा की सोने के आभूषण से भरी 2 करोड 11 लाख रुपए की बैग किसी ने चुरा ली. इन सनसनी खेज प्रकरण में बडनेरा जीआरपी पुलिस जांच कर रही हैं. पुलिस ने रेलवे स्टेशन समेत चारों तरफ देखे सीसीटीवी फुटेज में चार संदिग्ध दिखाई दिए हैं. शातीर चोरो की तलाश में रेलवे पुलिस के तीन दल अलग-अलग दिशा में रवाना किए गए हैं.
बता दें कि जलगांव निवासी सराफा व्यापारी किशोर वर्मा रविवार को माल लेकर अमरावती पहुंचे थे. अमरावती में पूरा दिन व्यापारियों को माल दिखाकर ऑर्डर लेकर शाम 6 बजे जलगांव वापस जाने के लिए वे बडनेरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. हावडा- मुंबई मेल आते ही वे अपने सोने के आभूषण से भी बैग लेकर जनरल कोच में चढ गए. उन्होंने 2 किलो 89 ग्राम से भरी सोने के आभूषण की निले रंग की बैग जनरल कोच में उपर की सीट पर रखी और कोच के वॉश बेसीन के पास जाकर खडे हो गए. नजर हटते ही शातीर चोरो ने उनकी सोने से भरी बैग चूरा ली और पलायन कर गए. व्यापारी किशोर वर्मा को अपना सोना चोरी होने का पता चलते ही वे तत्काल ट्रेन से नीचे और बडनेरा जीआरपी थाना पहुंचकर रेलवे पुलिस को सुचित किया. थानेदार उमेश मुंढे ने तत्काल इस घटना की जानकारी वरिष्ठों को दी. पुलिस अधीक्षक समेत आला अफसर भी बडनेरा पहुंच गए. रेलवे स्टेशन समेत परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. पुलिस को फुटेज में चार संदिग्ध दिखाई दिए रहने की सूत्रों की जानकारी हैं. इस संबंध में जीआरपी के थानेदार उमेश मुंढे से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि वह संदिग्ध हैें. अभी कुछ कहां नहीं जा सकता. यह भी पता चला है कि पुलिस ने आरोपियों की तलाश में तीन दल अलग-अलग दिशा में रवाना किए हैें. इस घटना से व्यापारियों समेत रेलवे पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया है.
* आरोपियों की तलाश जारी
जलगांव के सराफा व्यापारी के करोडो रुपए के सोना चोरी प्रकरण में जीआरपी पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही हैैं. दो से तीन दल अलग-अलग दिशा में रवाना किए गए हैं. जल्द ही आरोपियों का पता लगाया जाएगा.
– उमेश मुंढे, थानेदार,
बडनेरा रेलवे पुलिस स्टेशन.





